डीयू में इंग्लिश ऑनर्स कोर्स के लिए हुए कंबाइंड एप्टिट्यूड टेस्ट फॉर इंग्लिश (CATE) का रिजल्ट कई मायनों में खास रहा है। 9 स्टूडेंट्स ने 90 पर्सेंट या इससे ज्यादा स्कोर किया है। पिछले साल हाई स्कोर 85 तक पहुंचा था। ऐसे स्टूडेंट्स की भी कमी नहीं है , जिन्होंने बोर्ड एग्जाम में तो काफी अच्छे मार्क्स हासिल किए थे लेकिन उनका केट स्कोर कम रहा।
दूसरे बोर्डों में ऐवरेज प्रदर्शन करने वाले कई स्टूडेंट्स का केट स्कोर काफी अच्छा रहा है। इंग्लिश डिपार्टमेंट के हेड प्रो . सुमन्यू सत्पथी का कहना है कि 12 वीं में ऐवरेज परफॉर्म करने वाले कई स्टूडेंट्स का पॉपुलर कॉलेजों में 12 वीं के मार्क्स के बेस पर तो एडमिशन मुश्किल होता , लेकिन केट में अच्छे प्रदर्शन के बाद वे अपने मनपसंद कॉलेज में एडमिशन पा सकते हैं। केट मेरिट तैयार करते समय 30 पर्सेंट वेटेज तो 12 वीं के मार्क्स को जबकि 70 पर्सेंट वेटेज एंट्रेंस टेस्ट को दी गई है।
इस बार केट रिजल्ट में टॉप करने वाली स्टूडेंट को केट स्कोर 93.6 रहा है जबकि उसके बोर्ड में बेस्ट ऑफ फोर 95 पर्सेंट थे। 12 वीं में 95.5 पर्सेंट मार्क्स हासिल करने वाले एक स्टूडेंट ने केट में 93.05 स्कोर के साथ थर्ड पोजिशन हासिल की। 9 स्टूडेंट्स के 90 या इससे अधिक मार्क्स आए हैं और ये सभी जनरल कैटिगरी के हैं। खास बात यह है कि 12 वीं में बेस्ट ऑफ फोर 94.6 पाने वाले स्टूडेंट को केट में 728 रैंक (73.18 केट स्कोर ) हासिल हुई है। इसी तरह 94.5 पाने वाले को यहां 656 रैंक मिली है। यानी ये स्टूडेंट्स केट में बोर्ड वाली सफलता को नहीं दोहरा पाए हैं।
इंग्लिश डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के मुताबिक केट में शामिल हर कॉलेज की कट ऑफ में काफी अंतर देखने को मिलेगा। मसलन लेडी श्री राम , मिरांडा हाउस और हिंदू कॉलेज की कट ऑफ तो 85 से ऊपर रहने के चांस हैं , वहीं आईपी कॉलेज की कट ऑफ 80 से अधिक रह सकती है। जाकिर हुसैन ईवनिंग , स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज में 60 से 65 पर्सेंट तक केट स्कोर करने वालों को भी एडमिशन मिलने के फुल चांस हैं।
डिपार्टमेंट का कहना है कि स्टूडेंट्स को ध्यान रखना होगा क्योंकि हो सकता है कि कुछ कॉलेज थर्ड लिस्ट भी जारी करें और उसमें कट ऑफ 60 से कम भी रह सकती है। इस बार केट में पांच नए कॉलेज जुड़े थे जिनमें लेडी श्री राम कॉलेज , मिरांडा हाउस , एसपीएम कॉलेज , भगत सिंह कॉलेज और देशबंधु कॉलेज भी हैं। डिपार्टमेंट का कहना है कि कई पॉपुलर कॉलेजों के आने से होनहार स्टूडेंट्स की संख्या भी बढ़ी।
इस बार केट का टेस्ट टफ था पर रिजल्ट बेहतर हुआ। केट में इस बार एलीमिनेशन राउंड लागू किया गया था और जनरल कैटिगरी के 3,000 स्टूडेंट्स एलीमिनेट हो गए। दरअसल डिपार्टमेंट ने नियम बनाया था कि जो स्टूडेंट्स पेपर का पहला पार्ट क्लियर नहीं कर पाएंगे , उनका सेकंड पार्ट चेक नहीं होगा। 9,250 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था , जिनमें से जनरल कैटिगरी के 6360 स्टूडेंट्स का रिजल्ट आउट हुआ है जबकि ओबीसी कैटिगरी में एलीमिनेशन लागू नहीं हुआ और 465 स्टूडेंट्स का रिजल्ट आउट हुआ है।
इस बार केट के बेस पर स्टूडेंट्स दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स , हिंदू कॉलेज , आईपी कॉलेज , कमला नेहरू कॉलेज , महाराजा अग्रसेन कॉलेज , भारती कॉलेज , सत्यवती कॉलेज ( ईवनिंग ), शिवाजी कॉलेज , श्यामलाल कॉलेज , स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज , जाकिर हुसैन कॉलेज ( मॉर्निंग और ईवनिंग ), लेडी श्रीराम कॉलेज , मिरांडा हाउस , एसपीएम कॉलेज , शहीद भगत सिंह कॉलेज और देशबंधु कॉलेज में एडमिशन ले पाएंगे(नभाटा,21.6.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।