गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ ( आईपी ) यूनिवर्सिटी बीबीए और एमबीए कोर्सेज की काउंसलिंग सबसे पहले करेगी। इन दोनों कोर्सेज का काउंसलिंग शेडयूल सोमवार को जारी कर दिया जाएगा। काउंसलिंग 22 जून से शुरू होगी। हालांकि यूनिवर्सिटी को अभी भी दिल्ली सरकार की रिजर्वेशन पॉलिसी का इंतजार है , लेकिन यूनिवर्सिटी का कहना है कि फिलहाल पिछले साल का रिजर्वेशन फॉर्म्युला ही अपनाया जाएगा पर एसटी कैंडिडेट की काउंसलिंग सरकार के निर्देशों के बाद ही होगी।
यूनिवर्सिटी के जॉइंट रजिस्ट्रार ( ऐकडेमिक ) कर्नल प्रदीप उपमन्यु ने बताया कि काउंसलिंग शेडयूल से स्टूडेंट्स को पता चल जाएगा कि किस कोर्स की काउंसलिंग हो रही है। स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट देखते रहना चाहिए। पहले जनरल कैंडिडेट की काउंसलिंग होगी।
रिजर्वेशन पॉलिसी के बारे में उन्होंने बताया कि पिछले साल यूनिवर्सिटी के स्कूलों और सरकारी इंस्टिट्यूट में ओबीसी के लिए 5 पर्सेंट रिजर्वेशन लागू किया गया था और सरकार की पॉलिसी आने तक इसी फॉर्म्युले के बेस पर एडमिशन होंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि जल्द ही नई रिजर्वेशन पॉलिसी आने की उम्मीद है। प्राइवेट इंस्टिट्यूट में ओबीसी रिजर्वेशन पिछले साल लागू नहीं था। इसके अलावा सरकारी इंस्टिट्यूट में एससी के लिए 15 पर्सेंट और एसटी के लिए 7.5 पर्सेंट सीटें होती हैं।
प्राइवेट इंस्टिट्यूट में दिल्ली के स्टूडेंट्स के लिए तय 85 पर्सेंट सीटों में से एससी के लिए 17 पर्सेंट और एसटी के लिए 1 पर्सेंट कोटा होता है। वहीं दिल्ली से बाहर के स्टूडेंट्स के लिए (15 पर्सेंट सीटों ) एससी की 15 और एसटी की 7.5 पर्सेंट सीटें रिजर्व होती हैं। यूनिवर्सिटी सरकार के निर्देशों का इंतजार कर रही है क्योंकि सरकार की पॉलिसी आने के बाद ही यह पता चल सकेगा कि किस कोर्स में कितनी सीटें हैं। हर साल इंस्टिट्यूट का इंस्पेक्शन होता है और उसके आधार पर सीटें तय होती हैं(नभाटा,21.6.2010)।
प्रभावशाली जानकारी।
जवाब देंहटाएं