मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

23 जुलाई 2010

बिहारः2006 के प्राथमिक शिक्षकों की दक्षता परीक्षा 19 सितम्बर को। प्रश्न होंगे कठिन

वर्ष 2006 में नियोजित 1.8 लाख प्राथमिक शिक्षकों की दक्षता परीक्षा की तारीख में फेरबदल किया गया है। परीक्षा पहले 29 अगस्त को होने वाली थी, मगर अब 19 सितंबर इसकी औपबंधिक तिथि निर्धारित की गयी है। परीक्षा में सफल शिक्षकों को वेतनवृद्धि दी जायेगी। लेकिन शिक्षकों को इसके लिए तगड़ी तैयारी करनी होगी। वजह साफ है-प्रश्नों का स्तर ऊंचा रहेगा। दक्षता परीक्षा में तकरीबन 1.25 लाख नियोजित शिक्षक भाग लेंगे। इसमें 2006 में नियुक्त 1.8 लाख शिक्षकों के अलावे प्रथम दक्षता परीक्षा में किसी वजह से शामिल न हो सके 14 हजार नियोजित शिक्षक भी शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार परीक्षा का आयोजन एससीईआरटी द्वारा किया जायेगा। तारीख बढ़ाये जाने पर मानव संसाधन विकास विभाग ने आवेदन देने की तिथि भी बढ़ाकर 10 अगस्त कर दी है। विभाग ने यह भी तय किया है कि पिछली दक्षता परीक्षा की तरह इस बार भी उर्दू के शिक्षकों के लिए उर्दू भाषा में ही प्रश्न पत्र तैयार किये जायेंगे। पिछली बार उर्दू में प्रश्न पत्र मिलने पर शिक्षक खफा हो गये थे। मगर, विभाग ने उक्त व्यवस्था में कोई फेरबदल नहीं किया है(दैनिक जागरण,पटना,23.7.2010)।

1 टिप्पणी:

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।