कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने एक और कारनामा अपने नाम दर्ज करा लिया। पिछले माह स्नातकोत्तर समाज शास्त्र अंतिम वर्ष की परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों की तरह सोमवार को बीएड पत्राचार के परीक्षार्थियों को विवि की बदइंतजामी से परेशानी उठानी पड़ी। परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी तो परीक्षा केंद्र पर पहुचे, लेकिन प्रश्नपत्र नहीं पहुंचने के कारण परीक्षा रद कर दी गई। अब बीएड पत्राचार की यह परीक्षा 24 जुलाई को होगी। सोमवार को बीएड पत्राचार का साइंस ऑफ टीचिंग का पेपर था, परंतु प्रश्नपत्रों के परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंचने के कारण परीक्षार्थियों को वापस भेज दिया गया। हालांकि परीक्षा देने वालों की संख्या ज्यादा नहीं थी, परंतु विद्यार्थियों को बिना किसी पूर्व सूचना के परीक्षा रद होने से परेशानी जरूर हुई। परीक्षा नियंत्रक यशपाल गोस्वामी ने बताया कि इक्का-दुक्का विद्यार्थियों को ही यह परीक्षा देनी थी। अब 24 जुलाई को यह परीक्षा ली जाएगी(दैनिक जागरण,कुरुक्षेत्र,20.7.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।