बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्र्वविद्यालय में पीजी पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग के अन्तिम दिन बुधवार को भी सीटें नहीं भर सकीं। बची हुई सीटों के लिए गुरुवार को भी काउंसिलिंग होगी। वहीं एमबीए तथा एम-फार्मा की समूह चर्चा और साक्षात्कार के बाद चयनित विद्यार्थियों की सूची भी गुरुवार को जारी कर दी जाएगी। इन पाठ्यक्रमों के लिए चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 30 जुलाई को होनी है। मुख्य प्रवेश समन्वयक प्रो.विक्टर बाबू ने बताया कि बुधवार को हुई काउंसिलिंग में स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रम एमजेएमसी, पर्यावरण विज्ञान, भौतिक विज्ञान, प्लांट साइंस तथा विधि की सभी सीटें भर गई जबकि गृह विज्ञान पाठ्यक्रम में 16, बायो टेक्नोलॉजी में 7, राजनीति विज्ञान में 14, समाजशास्त्र में 5, अर्थशास्त्र में 20, गणित में 1, मानवाधिकार में 2 तथा रसायन शास्त्र में 5 सीटें रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि एमएससी से सांख्यिकी करने के प्रति विद्यार्थियों का रुझान कम दिखा। इस पाठ्यक्रम की कुल 20 सीटों के लिए सिर्फ चार बच्चों ने ही अपना प्रवेश सुनिश्चित किया। बची हुई सीटों के लिए प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को गुरुवार को बुलाया गया है(दैनिक जागरण,लखनऊ,22.7.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।