यूपीटीयू का सत्र समय पर शुरू होगा। दूसरी काउंसलिंग के दौरान प्रवेश लेने वाले छात्रों का कोर्स अतिरिक्त कक्षाएं लगवाकर पूरा करवाया जाएगा। प्रवेश प्रक्रिया 20 अगस्त तक चलने का असर नए सत्र पर नहीं पड़ेगा। विवि प्रशासन आठ अगस्त से कक्षाएं शुरू करवाने की योजना बना चुका है। नोएडा व ग्रेटर नोएडा सहित प्रदेश के सभी तकनीकी व प्रबंधन शिक्षण संस्थानों में कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। पहली काउंसलिंग में शामिल छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही कक्षाएं लगने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। आठ अगस्त से यूपीटीयू कॉलेजों में पढ़ाई शुरू हो जाएगी। 16 अगस्त से शुरू होने वाली दूसरी काउंसलिंग में प्रवेश लेने वाले छात्रों का इंतजार इस दौरान नहीं किया जाएगा। बल्कि, उनका कोर्स पूरा करवाने के लिए छुट्टियों में भी कक्षाएं लगवाने की योजना बनाई गई है(हिंदुस्तान,दिल्ली,23.7.2010)।
मुख्य समाचारः
23 जुलाई 2010
यूपीटीयू की कक्षाएं 8 अगस्त से
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।