उत्तरप्रदेश के बीएड डिग्री धारक अब जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में भी प्रवक्ता बन सकेंगे । शासन ने उत्तर प्रदेश शिक्षक शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा नियमावली-२०१० जारी कर दी है। डायट में प्रवक्ता पदों पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के जरिए भर्ती की जाएगी। प्रदेश के ७० डायट केंद्रों में प्रवक्ता के ११९० पद हैं । साथ ही राज्य सरकार की विभिन्न शोध संस्थाओं में शोध सहायक और प्रवक्ता के भी १२७३ पद हैं(नई दुनिया,दिल्ली,23.7.2010)।
बहुत जानकारी भरा ब्लॉग
जवाब देंहटाएंहमारे मतलब का
धन्यवाद