मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

24 जुलाई 2010

इग्नू-यूनेस्को साइंस ओलंपियाड की तारीख बढ़ी

स्कूलों के अनुरोध पर इग्नू-यूनेस्को ओलंपियाड-2010 में पंजीकरण की अंतिम तारीख को एक अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इसके बाद छात्र ओलंपियाड के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। इस संबंध में इग्नू प्रवक्ता रवि मोहन ने बताया कि प्रथम श्रेणी का टेस्ट 22 अगस्त को सुबह दस बजे होगा। उम्मीदवार परीक्षा के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए ओलंपियाड की वेबसाइट पर पांच अगस्त से संपर्क कर सकते है। बतादे कि सार्क देशों में हुए समझौते के तहत इंदिरा गांधी नेशनलओपन युनिवर्सिटी (इग्नू) और संयुक्त शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने छात्रों के लिए सांइस ओलंपियाड- 2010 का आयोजन किया है। इस ओलंपियाड के माध्यम 11वीं कक्षा के योग्यता प्रमाण पत्र व पुरस्कार जीत सकते हैं। यह दिल्ली में यह आयोजन इग्नू के रमन चेयर द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सार्कदेशों के वैज्ञानिकों के बीच सहयोग व प्रधानमंत्री के सपने को मजबूती देना है। रवि मोहन ने कहा कि यह प्रतियोगिता छात्रों के पास अनूठा मंच है जहां वह अपने वैज्ञानिक कलाओं को बेहतर ढंग से दिखा सकते हैं(हिंदुस्तान,दिल्ली,24.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।