मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 जुलाई 2010

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में भर्ती पर रोक हटी। नई नियुक्तियां शीघ्र

रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में कई सालों से नौकरियों पर लगा प्रतिबंध अब हट गया है। अगले कुछ माह में यहां नई भर्ती शुरू होंगी। इसके बाद यहां पर बाधित कार्य सुचारू रूप से पूरे होना शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा रीजनल सेंटर मीरपुर (रेवाड़ी) में भी नई भर्ती होंगी, जिससे यहां के विद्यार्थी और अन्य कर्मचारियों को राहत मिलेगी।

शिक्षक और कर्मचारियों की भर्ती न होने से महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय और रीजनल सेंटर का काम खासा प्रभावित हो रहा है। नई भर्ती को लेकर यहां के शिक्षक और कर्मचारी कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं। बताया जाता है कि विश्वविद्यालय में हर साल कई नए कोर्स शुरू तो कर दिए जाते हैं, लेकिन यहां पर इन कोर्स को पढ़ाने वाला कोई नहीं मिलता। पूरे कैंपस में करीब 275 शिक्षक हैं।

ये शिक्षक ही नए कोर्सों का बोझ ढो रहे हैं। अब इन कंधों को आराम मिलने वाला है, क्योंकि जल्द ही यहां पर कुछ नई भर्तियां होने जा रही हैं। दूसरी तरफ यहां पर गैरशिक्षक कर्मचारियों के भी करीब 250 पद रिक्त पड़े हैं। नौकरियों पर चल रहा प्रतिबंध अब हट गया है। यहां पर जल्द ही टींिचंग और नान टीचिंग विभाग में नई भर्तियां होंगी।


कैंपस में इन पदों पर की जाएगी भर्ती

एमडीयू कैंपस में इनवायरमेंट साइंस विभाग में लेक्चरर के दो और कामर्स के तीन पद भरे जाएंगे। इसी तरह से यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी में कमेस्ट्री का एक और बायोटेक्नोलाजी के चार पद भरे जाएंगे। कैंपस में नान टीचिंग पदों के तहत परीक्षा नियंत्रक, फाइनेंस आफिसर और असिस्टेंट रजिस्ट्रार के अलावा 23 स्टेनो कम टाइपिस्ट और एक एनिमल अटेंडेंट का पद भी भरा जाएगा। हालांकि कैंपस मंे अधिक शिक्षक और कर्मचारियों की आवश्यकता है, लेकिन नई भर्ती की प्रक्रिया शुरू होना ही यहां के लोगों के लिए खुशी की बात है।


मीरपुर (रेवाड़ी) में इन पदों पर होगी भर्ती

रीजनल सेंटर मीरपुर (रेवाड़ी) में मैनेजमेंट लेक्चरर के तीन, कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेक्शन में लेक्चरर के तीन पद, कामर्स में पांच, रीटेल मैनेजमेंट में दो, इतिहास में एक, गणित में चार, इकोनोमिक्स में दो और अंग्रेजी में लेक्चरर पद के लिए एक, एक प्रोग्रामर, एक अकाउंट्स आफिसर, दो असिस्टेंट, एक जूनियर इंजीनियर सिविल, एक महिला वार्डन, दो हास्टल सुपरवाइजर, एक महिला और एक पुरुष, एक असिस्टेंट सिक्योरिटी आफिसर, एक डाटा इंट्री आपरेटर, एक सेनीटेशन इंस्पेक्टर, तीन क्लर्क कम टाइपिस्ट, एक लैब अटेंडेंट की भर्ती होगी(दैनिक भास्कर,रोहतक,22.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।