मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

20 जुलाई 2010

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालयःप्रोफेशनल कोर्सों की अगस्त में विशेष परीक्षा

चौधरी चरण सिंह विवि ने सम्बद्ध स्ववित्त पोषित कालेजों में संचालित बीबीए, बीसीए तथा एलएलबी फाइव ईयर समेत कई अन्य प्रोफेशनल कोर्स के पिछले सेमेस्टर में फेल छात्र-छात्राओं के लिए विशेष परीक्षा अगस्त में कराने का निर्णय लिया है। परीक्षा के लिए फार्म भरने की तिथि घोषित कर दी है। कुलसचिव प्रभात रंजन ने प्राचार्यो व निदेशकों को जारी आदेश में कहा है कि बीबीए, बीसीए, एलएलबी फाइव ईयर, बीजेएमसी, एमजेएमसी, एमआईबी, एमबीई, एमएससी बायोटेक, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, एमएससी कम्प्यूटर साइंस तथा एमएससी बायो केमिस्ट्री प्रोफेशनल कोर्सो के छात्र-छात्राएं जो अपने से संबंधित कक्षाओं के अंतिम सेमेस्टर तक की सभी परीक्षा में शामिल हो चुके हैं। साथ ही जो पिछले सेमेस्टर के किन्हीं पेपरों में अनुत्तीर्ण है, उनके लिए एक विशेष परीक्षा अगस्त में आयोजित करायी जायेगी। श्री रंजन ने बताया कि एक पेपर की परीक्षा व विशेष परीक्षा का शुल्क 240 और एक हजार कुल 1240 रुपये जमा होगा। दो पेपर की परीक्षा तथा विशेष परीक्षा शुल्क 440 एवं एक हजार कुल 1440 रुपये जमा होगा। परीक्षार्थी कालेज में फार्म 29 जुलाई तक जमा कर सकेंगे। प्रत्येक सेमेस्टर की परीक्षा को अलग-अलग फार्म भरना होगा(दैनिक जागरण,मेरठ,20.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।