राजकीय डिग्री कॉलेज में सोमवार को दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई। बीए व बीकॉम की बीएससी की कट ऑफ लिस्ट हाई रही। बीएससी मैथ्स की कट ऑफ लिस्ट सर्वाधिक 64.8 फीसदी गई, जबकि बॉयो की शुरुआत में 61.2 प्रतिशत अंकों के साथ हुई। बीए, बीएससी व बीकॉम की दूसरी कट ऑफ लिस्ट में शामिल 195 छात्र छात्रओं को 21 तक प्रवेश दिए जाएंगे।पहली कट ऑफ लिस्ट के प्रवेश पूरे होने के बाद सोमवार को दूसरी कट ऑफ लिस्ट घोषित की गई। दूसरी कट ऑफ लिस्ट में बीए के 103, बीएससी के 39 व बीकॉम के 53 छात्रों छात्रओं को मौका दिया गया। दूसरी कट ऑफ लिस्ट में बीए में दाखिला लेने वाले छात्रों को अधिक मौका मिला। सामान्य वर्ग में उनका प्रतिशत गिरकर 61.8 से गिरकर 57.8 पर आ गया। कट ऑफ लिस्ट जारी होने के साथ ही बीए में सात, बीएससी मैथ्स में तीन, बीकॉम में दो, एमए में 11 व एमकॉम में चार प्रवेश पूरे हो गए। पहली कट ऑफ लिस्ट से निराश कई छात्रों को दूसरी कट ऑफ लिस्ट में मौका मिल गया। राजकीय डिग्री कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए छात्रों ने बीए में 786, बीएससी (पीसीएम) में 222, बीएससी (बॉयो) में 124 व बीकॉम में 566 फार्म जमा किए थे। दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी होने के बाद इनमें से ज्यादातर छात्रों ने राहत की सांस ली है। स्नातक व परास्नातक की प्रवेश प्रकिया 31 जुलाई तक चलेगी। संकाय वर्ग कट ऑफ (प्रतिशत)विज्ञान (बॉयो) सामान्य 61.2-- सामान्य (छात्रएं) 60.2-- ओबीसी 50.2-- ओबीसी (छात्रएं) 50.2 विज्ञान (मैथ्स) सामान्य 64.8-- सामान्य (छात्रएं) 61.6-- ओबीसी 57.6-- ओबीसी (छात्रएं) 48.6-- एससी 49.6कॉमर्स सामान्य 53-- ओबीसी 51.8बीए सामान्य 57.8 विक्सन सिक्रोड़िया (हिंदुस्तान,नोएडा,19.7.2010))
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।