मौलाना मजहरूल हक अरबी- फारसी विवि बिहार में पांच बीएड कालेज खोलेगा। विवि द्वारा जिलों में जमीन उपलब्ध होने पर संस्थान भी खोले जायेंगे। मदरसों से मौलवी एवं आलिम उत्तीर्ण पास छात्र- छात्राएं विवि के मैनेजमेंट आईटी, पत्रकारिता एवं मास कम्यूनिकेशन, लाईबे्ररी एंड इंफारमेशन साइंस जैसे व्यावसायिक कोर्साें में दाखिला ले सकते हैं। अब कैट व मैट के साथ- साथ आलिम पास छात्रों का भी एमबीए में नामांकन लिया जायेगा। विवि ने आंतरिक स्रोत से एक करोड़ रुपये का कार्पस फंड स्थापित किया है, जिसका उपयोग छात्र कल्याण एवं सुविधाओं के लिए किया जायेगा। शनिवार को विवि की सीनेट की बैठक में इसे मंजूरी प्रदान की गयी। कुलपति प्रो. कमर अहसन ने बैठक की अध्यक्षता की। प्रति कुलपति प्रो. खालिद मिर्जा ने वित्तीय वर्ष 2010- 11 के लिए करीब 202 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। बैठक में बजट के अलावा कई प्रस्ताव पारित किये गये। विवि में छात्राओं की संख्या बढ़ाने को शकल किशनगंज तौहिद एजुकेशन ट्रस्ट के अधीन एक गर्ल्स और एक ब्वॉयज कालेज तथा अल- फातमा एजुकेशन ट्रस्ट, पटना के अधीन स्ववित्त पोषित नीति के तहत एक वीमेंस कालेज एवं किशनगंज स्थित इंसान स्कूल को डिग्री कालेज के रूप में अपग्रेड किया जायेगा। बैठक में परीक्षा विभाग के बाद लेखा शाखा और लाइबे्ररी का कम्प्यूट्रीकरणकरने का फैसला किया गया। इस वर्ष से केआरसी की मानीट्रिंग पदाधिकारियों के अलावा छात्र भी कर सकेंगे, जिसके लिए एकेडमिक आडिट की व्यवस्था की गयी है(दैनिक जागरण,पटना,8.8.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।