मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 अगस्त 2010

मुंबईःपहली कट ऑफ 97.6 पर्सेंट, 99 पर्सेंट सीटें भरीं

शुक्रवार को वेबसाइट पर मची अफरातफरी के बाद आखिरकार शनिवार को मुंबई एमएमआर रीजन के कॉलेजों ने अपनी बाइफोकल लिस्ट जारी कर दी। ऑनलाइन एडमिशन की इस कवायद में सबसे ज्यादा डिमांड में रहा माटुंगा स्थित रुइया कॉलेज और कल्याण का बिड़ला कॉलेज। इलेक्ट्रॉनिक्स में जहां रुइया का कट ऑफ 97.6 प्रतिशत रहा, वहीं बिड़ला कॉलेज में कंप्यूटर साइंस का कट ऑफ भी यही रहा। गौरतलब है, छात्रों के बीच इन दोनों विषयों की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है।

इलेक्ट्रॉनिक्स में साठ्ये और रुपारेल इनसे बस कुछ ही पीछे रहे जहां क्रमश: 96.4 और 96 प्रतिशत पर आखिरी स्टूडेंट को एडमिशन मिला। ज्ञान साधना कॉलेज, ठाणे में कंप्यूटर साइंस का कट ऑफ सबसे कम-85 प्रतिशत रहा। मुंबई एमएमआर रीजन में बाईफोकल (वोकेशनल) वर्ग की कुल 12,530 सीटें उपलब्ध थीं जिनमें से 4,724 विभिन्न कोटे (माइनॉरिटी, मैनेजमेंट और पहले से टेक्निकल विषय लेकर पढ़े छात्रों के लिए) के लिए कॉलेजों ने अपने पास रिजर्व रखी थीं। शेष 7906 सीटें ऑनलाइन एडमिशन के लिए उपलब्ध थीं। पहली लिस्ट में 99 प्रतिशत यानी 7,860 सीटें भरी जा चुकी हैं।

बची हुई 46 सीटों के लिए दूसरी लिस्ट 5 अगस्त को जारी की जाएगी। बाइफोकल की मैनेजमेंट कोटे की बची सीटें भी इसी दिन अलॉट होंगी(नभाटा,मुंबई,1.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।