मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 अगस्त 2010

झारखंडःबीस हजार शिक्षकों की नियुक्ति शीघ्र

झारखंड में प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में 20,240 शिक्षकों की शीघ्र नियुक्ति की कवायद तेज कर दी गई है। इसके तहत प्राथमिक स्कूलों में 13,336 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इनमें वर्ष 2006 से पूर्व की रिक्तियां भी शामिल हैं। पिछले वर्ष 2006 की पूर्व की रिक्तियों के विरुद्ध झारखंड लोक सेवा आयोग ने मात्र 430 पदों के लिए नियुक्ति की अनुशंसा की थी। इस प्रकार रिक्त 8,336 पदों पर भी नियुक्तियां होंगी। इसके अलावा वर्ष 2006 के बाद की 5,000 रिक्तियां हैं। प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति हाल ही में गठित कर्मचारी चयन आयोग द्वारा होगी। इसके लिए परामर्शी समिति से मंजूरी ली जाएगी। चार जिले को छोड़कर बाकी जिले में रोस्टर क्लियरेंस का काम पूरा हो चुका है। पूर्व में राज्य सरकार ने इन 13,326 पदों की नियुक्ति झारख्ंाड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद से कराने का निर्णय लिया था लेकिन बाद में पर्षद के बजाए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया। उर्दू शिक्षकों के लिए फिर से अधियाचना प्राथमिक स्कूलों में उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग को फिर से अधियाचना भेजी जाएगी। 4,401 उर्दू शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोग द्वारा आवेदन मंगाए जा चुके हैं, लेकिन आयोग ने शिक्षा विभाग से रोस्टर क्लीयरेंस कर फिर से अधियाचना भेजने की बात कही। इस आलोक में प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने उर्दू शिक्षकों के लिए जिला स्तर पर रोस्टर क्लियरेंस कर लिया है। एक-दो दिनों में आयोग को अधियाचना भेज दी जाएगी। प्राथमिक स्कूलों में सामान्य व उर्दू शिक्षक दोनों के लिए पिछले वर्ष गठित प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति संशोधन नियमावली के तहत नियुक्ति होगी। पचास फीसदी सीटें प्रशिक्षित पारा शिक्षकों के लिए सुरक्षित रहेंगी। परीक्षा में पूछे जानेवाले प्रश्नों का स्तर मैट्रिक का होगा। जेपीएससी से बहाल होंगे 2,493 शिक्षक माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा आवेदन आमंत्रित किए जा चुके हैंकेइसके तहत उत्क्रमित हाई स्कूलों के शिक्षकों के 2050 पदों तथा इन्हीं स्कूलों में क्षेत्रीय भाषाओं के 463 पदो पर शिक्षकों की बहाली होगी(दैनिक जागरण,रांची,8.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।