मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 सितंबर 2010

सात साल में 80 आईपीएस छोड गये नौकरी

भारतीय पुलिस सेवा के लगभग 80 अधिकारी पिछले सात साल के दौरान नौकरी छोडकर चले गये ।

सेवा में असमानता, मनचाहा कैडर आवंटन न होना, नौकरी की चुनौती भरी प्रकृति, देर से प्रोन्नति और निजी क्षेत्र में आकषर्क वेतन जैसे कुछ कारणों से कई आईपीएस अधिकारियों ने कैरियर के बीच में ही नौकरी छोड दी ।

सात पुलिस अधिकारियों ने 2007 में नौकरी छोडी, 2004 में 11, 2005 में आठ, 2006 में 13, 2008 में 15 और 2009 में आठ अधिकारियों ने नौकरी छोड दी ।

सीमा सुरक्षा बल के पूर्व महानिदेशक और 1972 बैच के आईपीएस अधिकारी एम एल कुमावत ने कहा कि गडबडी वाले क्षेत्रों में लंबे समय तक तैनाती भी आईपीएस अधिकारियों के नौकरी छोडने की प्रमुख वजह है ।

कुमावत ने कहा कि सेवा की शर्ते’ सुधारी जानी चाहिए । आईपीएस अधिकारी अपने पूरे कैरियर के दौरान ‘ फील्ड ’ में रहते हैं । उन्हें इसका कुछ लाभ मिलना चाहिए अन्यथा नौकरी छोडने की प्रवृत्ति बनी रहेगी (अचिन्ता बोरा,पीटीआई,दिल्ली,5.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।