सेंट्रल काउंसलिंग बोर्ड (सीसीबी) के तहत सात राउंड की काउंसलिंग के बाद भी बीआईटी, पटना में कुछ सीटें खाली रह गई हैं । बीई प्रोग्राम 2010 के तहत न् इंजीनियिरिंग कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया जून महीने में शुरू हुई थी। अब खाली सीटों को भरने के लिए ऑन स्पॉट और इंस्टीट्यूशनल काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जा रही है । इस काउंसलिंग में जनरल कैटेगरी के वैसे स्टूडेंट हिस्सा ले सकते हैं जिन्होंने प् एआईईईई-2010 में एक लाख तक रैंक प्राप्त किया है । बीआईटी, पटना की शुरु आत 2006 में हु ई थी। बीआईटी, पटना में अभी सात ब्रांच की पढ़ाई हो रही है और इस बार भी देशभर के छात्रों ने यहां एडमिशन लेने में दिलचस्पी दिखाई है । बीआईटी, पटना में सभी ब्रांच में पढ़ाई भी शुरू हो चुकी है। इसबार मैकेनिकल, इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्यूनिके शन और इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में छात्रों ने सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई और इन ब्रांच के सीट भी सबसे पहले फुल हुए। इस संस्थान में मैकेनिकल में 50, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन तथा इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में 6060 सीटें हैं। इन तीनों ब्रांच में पढ़ाई अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू हो गई थी। कम्प्यूटर साइंस, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, सिविल और प्रोडक्शन के अगस्त के अंतिम सप्ताह में शुरू हुई। संस्थान के निदेशक डा. के के श्रीवास्तव ने बताया कि क म्प्यूट र साइंस, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, सिविल और प्रोडक्शन में कु ल 34 सीटें अभी खाली हैं । इसके लिए 18 सितंबर से ऑन स्पॉट एडमिशन के तहत इंस्टीट्यूशनल काउं सलिंग की प्रक्रि या शुरू की जा रही है । इसके लिए संस्थान में आने वाले स्टूडेंट की एआईईईई रैंकिंग के आधार पर एक लिस्ट तैयार की जाएगी और सबसे कम रैंकिंग के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। सबसे ज्यादा सीटें इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी में खाली हैं । इसमें जनरल के नौ और कुल 12 सीटें खाली हैं । सिविल में जनरल की आठ, कम्प्यूटर साइंस में जनरल की सात और प्रोडक्शन में जनरल कैटेगरी में चार सीटें खाली है । बीआईटी, पटना में 50 प्रतिशत सीटें बिहार राज्य के लिए रिजर्व हैं और एडमिशन एआईईईई के स्टेट रैंकिंग के आधार पर होता है(हिंदुस्तान,पटना,16.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।