मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

30 सितंबर 2010

झारखंडःदसवीं पास को भी मिलेगा इंजीनियरिंग डिप्लोमा

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा जारी नए निर्देश के बाद निजी तकनीकी व पालीटेक्निक संस्थानों में इंजीनियरिंग डिप्लोमा में नामांकन दसवीं उत्तीर्ण होने के बाद भी लिया जा सकेगा। कोई अंक प्रतिशत की अनिवार्यता नहीं होगी। राज्य सरकार के निर्देश के बाद निजी संस्थानों ने झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित डिप्लोमा परीक्षा के माध्यम से नामांकन लिया। अब सीटें बच जाने के बाद संस्थान दसवीं किसी भी श्रेणी में उत्तीर्ण छात्रों का नामांकन लेंगे। इंजीनियरिंग डिप्लोमा नामांकन में भी राज्य सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर गठित स्थायी समिति के निर्देशों की अवहेलना की। समिति ने पिछले वर्ष निजी संस्थानों को जो निर्देश जारी किया था, उसके अनुसार संस्थानों को पहले नामांकन पर्षद द्वारा आयोजित डिप्लोमा परीक्षा से लेना था। इसके बाद सीटें खाली रहने पर एआईएटीपीआई से, इसके बाद विज्ञान व गणित विषय में 60 प्रतिशत अंक के साथ दसवीं उत्तीर्ण छात्रों का नामांकन लेना था। लेकिन राज्य सरकार ने इस अंक प्रतिशत को नजरअंदाज कर दिया है। सरकार के इस निर्देश से एआईसीटीई के रेगुलेशन की भी अवहेलना हुई है। एआईसीटीई के निर्देश के अनुसार इंजीनियरिंग डिप्लोमा में नामांकन के लिए विज्ञान एवं गणित विषय के साथ दसवीं में 60 प्रतिशत अंक अनिवार्य रूप से होने चाहिए। वह भी एक ही बार में परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। वहीं, एसी व एसटी अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम प्रतिशत राज्य सरकार को निर्धारण करना है। लेकिन राज्य सरकार यह अंक प्रतिशत निर्धारित ही नहीं कर पाई(दैनिक जागरण,रांची,30.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।