पारा शिक्षकों की हड़ताल से निबटने के लिए सरकार ने कड़े कदम उठाये हैं. नये पारा शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शनिवार को प्रक्रिया शुरू कर दी गयी.
जिला शिक्षा अधीक्षकों ने स्कूलों की ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष को आदेश दिया है कि पारा शिक्षकों के चयन के लिए बने पैनल से दूसरे नंबर के शिक्षक को बहाल कर पठन-पाठन शुरू करायें.
इसके लिए शिक्षकों को राशि का भुगतान करने का भी आदेश दिया गया है. जो शिक्षक स्कूल नहीं आ रहे हैं, उन्हें हटाने को कहा गया है. संयोजिकाओं से अपील की गयी है कि वे मध्या:न भोजन बनायें. अगर उन्हें कोई रोकता है, तो प्राथमिकी दर्ज की जाये.
कई प्राथमिकी दर्ज
इस बीच कई जिलों में शनिवार को हड़ताली पारा शिक्षकों पर प्राथमिकी भी दर्ज की गयी. बोकारो जिले में दर्जन भर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
तीन पारा शिक्षकों की सेवा समाप्त
कांके प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिलता के तीन पारा शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गयी है. सहायक शिक्षिका नमिता कुमारी को निलंबित कर दिया गया है.
इस विद्यालय में शुक्रवार को पारा शिक्षकों ने बच्चों को बाहर निकाल कर स्कूल में तालाबंदी कर दी थी. सहायक शिक्षिका को पारा शिक्षकों को सहयोग करने के आरोप में निलंबित किया गया है(प्रभात ख़बर,5.9.2010).
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।