मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

30 नवंबर 2010

राजस्थानःस्कूली छात्र अब कॉमिक्स से समझेंगे बैंकिंग कंसेप्ट

अब दसवीं तक के विद्यार्थी फाइनेंशियली डिसीजन और बैंकिंग कंसेप्ट को कॉमिक्स के माध्यम से सीखेंगे।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने बच्चों को रोचक तरीके से मनी सेविंग और मनी मैनेजमेंट के टिप्स देने के लिए कॉमिक्स निकाली है। बैंक सूत्रों ने बताया कि बच्चे अब सबसे अधिक रुचि कॉमिक्स पढ़ने में दिखाते हैं। यह आसान तरीका है, जिससे छात्रों को फाइनेंशियल डिसीजन लेने के लिए काबिल बनाया जा सकता है।

स्कूल में कक्षाएं :

आरबीआई ने यह कॉमिक्स केवलदसवीं तक के विद्यार्थियों के लिए निकाली है। स्टूडेंट्स तक कॉमिक्स पहुंचाने के लिए शहर के कई स्कूलों में कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसके तहत स्टूडेंट्स को नि:शुल्क कॉमिक्स का वितरण भी किया जा रहा है। आरबीआई के एबी दास ने बताया कि यह कॉमिक्स मार्केट में नहीं है। इसे बैंक अधिकारी स्कूल में जाकर ही उपलब्ध करवा रहे हैं।


क्या होगा फायदा : 
कॉमिक्स के माध्यम से स्टूडेंट्स को छोटी छोटी बचत करना, बैंक योजनाओं से अवगत करवाना तथा कोई भी कारोबार शुरू करने से पहले बैंक द्वारा दी जाने वाली मदद आदि की जानकारी भी दी जाएगी(दैनिक भास्कर,उदयपुर,30.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।