माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा शिक्षण सत्र 2010-11 की बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं। जिला शिक्षा विभाग ने प्राथमिक स्तर पर परीक्षा केंद्रों के नाम तय कर लिए हैं। मंडल से छात्रों की संख्या मिलते ही सुविधानुसार केंद्र तय कर जिला स्तरीय नियंत्रण समिति को नाम भेज दिए जाएंगे। इस बीच अगले सप्ताह ही भोपाल में परीक्षा संचालन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक होगी।
कई सेंटर रिजेक्ट :
जिला शिक्षाधिकारी रजनी जादौन के मुताबिक भोपाल में बैठक इसी सप्ताह होने वाली थी जो अगले सप्ताह तक टल गई है। गत वर्ष की सूची के आधार पर संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्रों की अलग सूची बनाई गई है। नकल प्रकरण वाले कुछ केंद्रों को रिजेक्ट भी किया है और कुछ नए केंद्र भी तय हो रहे हैं। जल्द ही मंडल से वह सूची भी मिल जाएगी। उसके बाद उन केंद्रों का परीक्षण भी करवा लिया जाएगा(हरि नारायण शर्मा,दैनिक भास्कर,इन्दौर,19.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।