मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 नवंबर 2010

यूपीःनए प्राथमिक शिक्षकों की प्रारंभिक वरिष्ठता सूची जारी

बेसिक शिक्षा विभाग वर्ष 2008 के बाद तैनात शिक्षकों की वरिष्ठता सूची तैयार करने में जुटा है। इसमें जिलों में मूल रूप से तैनात किए गए शिक्षकों के साथ ही अन्य जिलों से स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों को भी शामिल किया जा रहा है। विभाग ने फिलहाल प्रारंभिक सूची जारी कर शिक्षकों से इस पर आपत्तियां दर्ज कराने को कहा है। बेसिक शिक्षा विभाग ने पिछले वर्षो में विशिष्ट बीटीसी के माध्यम से बड़े पैमाने पर शिक्षकों की तैनाती की थी। इन सहायक अध्यापक व अध्यापिकाओं की अब जिले में वरिष्ठता निर्धारित की जा रही है। इसमें अन्य जिलों से स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों को भी शामिल किया गया है। बीएसए डॉ. ब्रजेश मिश्र के अनुसार शिक्षकों की वरिष्ठता की प्रारंभिक सूची तैयार की जा चुकी है। इसे एबीएसए को उपलब्ध कराया जा चुका है। सभी शिक्षकों को वरिष्ठता सूची पर 11 नवंबर तक हस्ताक्षर भी करने हैं तथा आपत्तियां भी इसी तिथि तक दर्ज कराई जा सकती हैं। बाद में आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। बीएसए ने इसी के साथ अन्य जिलों से स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों को 11 नवंबर को अपनी नियुक्ति, स्थानांतरण, पदस्थापन व कार्यभार ग्रहण करने के आदेश की प्रति बीआरसी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,9.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।