रेल हादसों पर अंकुश लगाने के लिए अब स्कूलों में भी रेलवे सुरक्षा का पाठ पढ़ाया जाएगा। इसके लिए रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है, जिसकी स्वीकृति के लिए प्रिंसिपल सचिव होम को भी पत्र लिखा गया है।
विभाग ने पूरा पाठ तैयार कर लिया है, जिसे चौथी व पांचवी क्लास के विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा। हालांकि विभाग ने अभी अंग्रेजी में पाठ तैयार किया है। इसकी स्वीकृति के बाद हिंदी व पंजाबी में भी लागू किया जा सकता है।
जागरूक करने की योजना
रेल हादसों पर विभाग अंकुश लगाने के कई प्रयास कर चुका है। इसके बावजूद हादसों को नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा है। इसे देखते हुए ही लोगों को बेसिक स्तर पर जागरूक करने की योजना तैयार की है। भविष्य को मुख्य रखते हुए ही विद्यार्थियों को जागरूक किया जाएगा, ताकि इस जानकारी के आधार पर वे रेल हादसों से बच सकें।
रेल के माहिर कर्मचारियों ने तैयार किया पाठ
रेलवे के माहिर कर्मचारियों ने पूरा पाठ तैयार किया है। इसमें छात्रों को मानवरहित फाटकों से सावधानी के साथ गुजरने के बारे में बताया जाएगा। प्रत्येक सिग्नल देखकर ही ट्रैक पारकरने की जानकारी दी गई है। साथ ही सतर्कता बरते हुए रेल लाइन पार करने के बारे बताया गया है। इसके साथ ही रेलवे नियमों को विस्तृत रूप में पेश किया गया है, ताकि वह इसका पालन कर सकें। विद्यार्थियों को हादसों के कारण के बारे भी जानकारी दी जाएगी।
राज्य शिक्षा विभाग तय करेगा किताब
सीनियर डिवीजनल सेफ्टी अफसर रामवीर सिंह ने बताया कि रेल ने अधिकारियों को पत्र लिखकर स्वीकृति देने के लिए कहा है। रेलवे ने पूरा पाठ तैयार कर भेज दिया है और इसे किस किताब में डालकर विद्यार्थियों को पढ़ाना है। इसके बारे में राज्य शिक्षा विभाग ही तय करेगा। लागू होने के बाद विद्यार्थियों को बचपन से ही रेल नियमों की पालना करने की आदत बन जाएगी और वह सतर्कता के साथ रेल क्रासिंग करेंगे(मनीश कुमार,दैनिक भास्कर,जालंधर,30.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।