मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 नवंबर 2010

यूपीःमोअल्लिम-ए-उर्दू डिग्री धारक धरने पर

परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक उर्दू के पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर सोमवार से मोअल्लिम-ए-उर्दू एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया। शहीद स्मारक पर शुरू हुए धरने की अगुआई कर रहे प्रांतीय अध्यक्ष हेसामुद्दी सिद्दीकी ने कहा कि अगर शीघ्र ही उनकी भर्ती नहीं की जाती तो 23 नवंबर से प्रदेश के सभी बेरोजगार डिग्री धारक सड़क पर आन्दोलन करने को बाध्य होंगे। धरने का संचालन कर रहे तैमूर आलम कादरी ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग एनसीटीई की बाधा बताकर भर्तियां नहीं कर रहा है। वहीं अगस्त 1997 तक शेष बचे मोअल्लिम-ए-उर्दू डिग्री धारकों को एनसीटीई ने भी इसी वर्ष अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया। अल्पसंख्यक आयोग ने भी इसी साल जून में इस डिग्री को सही ठहराते हुए प्रदेश सरकार से भर्ती की सिफारिश की। उच्च न्यायालय ने भी आदेश दिया है कि इन डिग्री धारकों को भर्ती किया किया जाए, लेकिन उन लोगों की भर्ती नहीं की जा रही है(दैनिक जागरण,लखनऊ,9.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।