बीएड की तीसरी काउंसिलिंग में विद्यार्थियों की सीट बदलने की चाहत पूरी नहीं हो सकेगी। काउंसिलिंग में केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है, जिन्हें पहली और दूसरी काउंसिलिंग में सीट आवंटित नहीं हुई है। वहीं रैंक 2,30,001 से 2,50,000 तक सभी अभ्यर्थी को काउंसिलिंग में शामिल होने का मौका दिया गया है। बीएड की तीसरी और अंतिम काउंसिलिंग 13 से 23 नवंबर तक प्रस्तावित है। प्रदेश में चार केंद्रों पर काउंसिलिंग होगी। इसमें डॉ.भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा, वीरबहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय जौनपुर एवं छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर शामिल हैं। कानपुर में दो काउंसिलिंग केंद्र बनाये गए हैं। दूसरी काउंसिलिंग में 2,30,000 रैंक तक के अभ्यर्थियों को मौका दिया गया था। अब तीसरी काउंसिलिंग में इस रैंक तक केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा, जिनको सीट आवंटित नहीं हुई है। इसमें बीस हजार अधिक अभ्यर्थियों को शामिल किया जाना है। अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग पत्र नहीं भेजे जाएंगे, इसे इंटरनेट से डाउनलोड करना होगा। काउंसिलिंग पत्र और कॉलेज की जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को लखनऊ विवि की वेबसाइट पर जानकारी मिलेगी। काउंसिलिंग में नियत तिथि पर यदि कोई अभ्यर्थी शामिल नहीं हो पाया तो वह अगली किसी तिथि पर पहुंच सकता है। अभ्यर्थियों को लविवि के वित्त अधिकारी के पक्ष में दो ड्राफ्ट बनवाने होंगे। काउंसिलिंग फीस का ड्राफ्ट 500 रुपये और अग्रिम महाविद्यालय शुल्क का ड्राफ्ट 5000 रुपये का होगा। प्रवेश पाने वाले सभी अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग केंद्र से आवंटन पत्र और सीट कंफर्मेशन की रसीद लेना अनिवार्य है(दैनिक जागरण,लखनऊ,9.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।