मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 दिसंबर 2010

नोएडाःएमिटी में मिशन 10 एक्स वर्कशॉप शुरू

सेक्टर-125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में फैकल्टी प्रोग्राम सोमवार को शुरू किया गया। प्रोग्राम 20 से 24 दिसंबर तक चलेगा।

इस प्रोग्राम का नाम मिशन 10 एक्स वर्कशॉप रखा गया है। इसे एमिटी टेक्निकल सेल और विप्रो टेक्नॉलजी के सहयोग से आयोजित किया गया है। मौके पर एमिटी टेक्निकल सेल के डायरेक्टर अजय राणा और विप्रो टेक्नॉलजी की प्रशिक्षक कल्पना अरोड़ा मौजूद रहीं।

प्रोग्राम में अजय राणा ने बताया कि मिशन 10 एक्स इंजीनियरिंग पढ़ाने और सीखने के नए तरीकों पर फोकस करता है। यह प्रोग्राम ऐसी ही चीजें डिवेलप करने में मदद करता है, जिससे बेहतर इंजीनियरिंग सीखी जा सके। उन्होंने बताया कि इंजीनियर अपनाने वालों को पूरे विश्व के लिए तैयार करना होगा। यह एक चुनौती पूर्ण कार्य है, लेकिन बेहतर शिक्षा प्रदान कर और सही दिशा में मेहनत करने से आसानी से हासिल किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि फैकल्टी को स्टूडेंट को ध्यान में रखकर पढ़ाना चाहिए। उन्हें स्टूडेंट के बर्बल कम्यूनिकेशन की विधा को डिवेलप करना चाहिए। यह प्रोग्राम चार और दिन चलेगा(नवभारत टाइम्स,नोएडा,21.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।