मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

13 दिसंबर 2010

पटियालाःडीसी का छापा, 12 अफसर और 116 कर्मी गैर-हाजिर

डिप्टी कमिश्नर दीपइंदर सिंह ने सवेरे नौ बजे मिनी सचिवालय में स्थित समूह कार्यालयों की अचानक चेकिंग की जिसमें 12 सीनियर अधिकारी और 104 कर्मचारी गैर हाजिर पाए गए। सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर डिप्टी कमिश्नर ने मिनी सचिवालय में दाखिल होने वाले सारे गेट बंद करवा दिए। इसके बाद एसडीएम गुरमीत सिंह, तहसीलदार सुभाष भारद्वाज के अलावा अन्य कुछ अधिकारियों को साथ लेकर ए ब्लाकों में स्थित कार्यालयों में अचानक चेकिंग दौरान हाजिरी रजिस्टर कब्जे में ले लिए। जांच करने के बाद 12 अधिकारियों के अलावा 104 कर्मचारी गैर हाजिर पाए गए। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि सरकारी कार्यालयों में काम को दुरुस्त बनाने के लिए जिले में अचानक चेकिंग की जाएगी। गैरहाजिर पाए जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी। उन्होने समूह एसडीएम को आदेश दिया कि अपने-अपने मंडलों में सरकारी कार्यालयों की हर सप्ताह इस तरह की अचानक चेकिंग को यकीनी बनाएं। गैर हाजिर रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए गए हैं। चेकिंग के दौरान जो अधिकारी गैर हाजिर पाए गए उनमें जिला प्रोग्राम अधिकारी हरजीत कौर अनेजा, जिला परिवहन अधिकारी अनिल कुमार गर्ग, चुनाव तहसीलदार नामदेव सिंह सिद्धू, जिला खुराक व सप्लाई कंट्रोलर डा. सोना थिंद, नायब तहसीलदार अगरेरियन गुरप्रताप सिंह वालिया, जिला विकास पंचायत अफसर दलजीत सिंह विर्क, नायब तहसीलदार जीएस वालिया, जिला माल अफसर जतिंद्र सिंह, डीआईओ संजीव कुमार, सहायक रजिस्ट्रार कोआपरेटिव पटियाला मोहम्मद जावेद, सहायक जिला ट्रांसपोर्ट अफसर राजिंद्र कुमार सोफती, सहायक जिला ट्रांसपोर्ट अफसर करनबीर सिंह छीना शामिल हैं। इतना ही नहीं डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के अमला शाखा के सीनियर सहायक हरप्रीत सिंह, क्लर्क कुलविंद्र सिंह, शमशेर सिंह, जिला खुराक व सप्लाई विभाग के पांच इंस्पेक्टर निरीक्षक विजय कुमार, पृथी सिंह, मुनीश साहनी, शिव मोहन गर्ग, सोनिका रानी, जिला खुराक व सप्लाई विभाग की लेखा शाखा के बारह एडीटर जिनमें बलविंद्र कौर, नरेश कुमार, मधू सेठ, रविंद्र कौर, उषा रानी, हरजोत कौर, सुरमुख सिंह, सुनिंद्रजीत सिंह, गीता रानी, बेबी सिंगला, गगनदीप सिंह, आशा, रविंद्र कुमार, राजवीर सिंह के नाम शामिल हैं। इसके अलावा चुनाव कार्यालय तहसीलदार सहित 12 कर्मचारी गैर हाजिर पाए गए, जिनमें चार क्लर्क धर्मजीत सिंह, कुलजीत सिंह, ‌र्स्वण कौर, गुरप्रीत कौर हैं। पांच आपरेटर प्रूफ रीडरों में अमृत कौर, इंद्रप्रीत सिंह, हरप्रीत कौर, रोजी कालड़ा, रमन रानी, दो सेवादार नरेश कुमार, शाल लाल हैं। जिला विकास व पंचायत कार्यालय के आरईए मोहन सिंह, सीएफए परमजीत कौर, ‌र्क्लक प्यारा सिंह, सुरजीत सिंह, स्टैनों अवतार सिंह, सेवादार रामजी दास, डीडीपीओ के रीडर चरनदास, सदर शाखा के घुमन सिंह, कपिल देव, प्रेम सेठी, नरिंद्र कौर, रुपिंद्र सिंह, जिला ट्रांसपोर्ट कार्यालय के एसओ राकेश कुमार, सीनियर सहायक कैश कुमार, जूनियर सहायक सुरजन सिंह, सात ‌र्क्लक चमन लाल, कुलवंत राय, संपूर्ण सिंह, भाग सिंह, मलकीत सिंह, रविंद्र शर्मा, हरजीत सिंह, एचआरई शाखा के इंद्र कुमार, आरआईए राजवंत कौर, अमरीक सिंह, दो सेवादार कर्मजीत सिंह, रामेश कुमार, तहसीलदार कार्यालय के स्टैनों ओम प्रकाश गुप्ता, रजिस्टरी क्लर्क कम रीडर हरीश कुमार, रीडर टू नायब तहसीलदार मरजीत सिंह, छह क्लर्क दलजीत कौर, इंद्रजीत कौर, जसविंद्र कौर, इंद्रजीत सिंह, गुरदर्शन कौ, राज रानी, सीआईए शाखा के सीनियर सहायक हरगोबिंद, क्लर्क सुनीता रानी, जी राम, अश्वनी कुमार, सेवादार संजीव कुमार, पीएलए शाखा के क्लर्क कमलेश रानी, जीपीफंड शाखा के सीनियर इंद्रवीर कौर, क्लर्क कमलजीत कौर, हरजीत कौर, सेवादार अमरजीत कौर, प्रोग्राम अफसर के दफ्तर ‌र्क्लक गेपाल, रजिस्टरार सहकारी सभा सुपरिंटेंडेंट जोगेंद्र कौर, एसए नरिंद्रपाल सिंह, स्टैनों रणजीत सिंह, क्लर्क गुरु आजाद सिंह, सीमा रानी, सेवादार दीना, आरटीआई शाखा के स्टैनों रघुबीर सिंह, फुटकल सलवंत कौर, संजय गोयल, जसविंद्र कौर, इंद्रजीत सिंह, और राजीव कुमार जिला माल अफसर के दफ्तर स्टैनों अरविंद्र कौर सेवादार बहादुर सिंह के नाम शामिल है(दैनिक जागरण संवाददाता,पटियाला,13.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।