छुट्टियों के मामले में 2011 में राज्यकर्मियों की पौ बारह रहेगी। सचिवालयकर्मियों से लेकर पांच दिनी कार्यालयों वाले राज्यकर्मियों को गुजरते साल से नए साल में छह सार्वजनिक अवकाश ज्यादा मिल सकेंगे क्योंकि वे शनिवार-रविवार को नहीं पड़ रहे हैं। प्रदेश सरकार ने 2011 में त्योहार, राष्ट्रीय पर्व, महापुरुषों के जन्मदिन आदि पर सार्वजनिक व निर्बधित अवकाश घोषित करने संबंधी अधिसूचना जारी की है। 32 सार्वजनिक व 21 निर्बधित अवकाश घोषित किए गए हैं। सचिवालय, विभागाध्यक्ष व अन्य ऐसे कार्यालय जहां पांच दिनी कार्य सप्ताह लागू हैं वहां के कर्मियों को नए वर्ष में 32 में से 25 छुट्टियां ही मिल सकेंगी क्योंकि शेष सात सार्वजनिक अवकाश शनिवार (19 मार्च होलिका दहन, 16 अप्रैल महावीर जयंती, 13 अगस्त रक्षाबंधन) या रविवार (20 मार्च होली, 2 अक्टूबर गांधी जयंती, 9 अक्टूबर कांशीराम निर्वाण दिवस, 25 दिसंबर क्रिसमस-डे) को पड़ रहे हैं। गुजरते साल 2010 में उक्त कर्मियों को 19 सार्वजनिक अवकाश ही मिल सके हैं क्योंकि शेष 13 छुट्टियां शनिवार व रविवार को रही थीं या रहेंगी। इस तरह से उक्तकर्मियों के लिए खुशी की बात यह कि इस वर्ष नए साल में उन्हें छह अवकाश ज्यादा मिल सकेंगे। नए वर्ष में लगातार पांच दिन का अवकाश उक्तकर्मियों को अक्टूबर में मिल सकेगा। एक दिन का अवकाश लेने पर अक्टूबर में ही पांच दिन की लगातार और भी छुट्टी मिल सकती है। इसी तरह ऐसे छह (22 अप्रैलशुक्रवार गुड फाइडे, 6 मई शुक्रवार परशुराम जयंती, 15 अगस्त सोमवार स्वतंत्रता दिवस, 22 अगस्त सोमवार जन्माष्टमी, 26 अगस्त शुक्रवार अलविदा, 7 नवंबर सोमवार बकरीद) मौके भी नए वर्ष में रहेंगे जब लगातार तीन दिन का अवकाश मिल सकेगा क्योंकि सार्वजनिक अवकाश या तो शुक्रवार को या फिर सोमवार को घोषित किया गया है। इनमें अलविदा व बकरीद चंद्र दर्शन से मनाए जाने के कारण उनके अवकाश में बदलाव हो सकता है(दैनिक जागरण,लखनऊ,23.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।