मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा जगत में फर्जीवाडे़ पर अंकुश के लिए विशेष मुहिम जारी रखने का भरोसा दिलाते हुए प्रदेश सरकार ने आज कहा कि छात्रों के हितों के खिलाफ संचालित संस्थानों को बख्शा नहीं जाएगा। उच्च शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि प्रदेश के उच्च शिक्षा संस्थानों के निरीक्षण की विशेष मुहिम नियमित रूप से जारी रहेगी। हम उन संस्थानों को नहीं बख्शेंगे, जो छात्रों के हितों और नियमों से खिलवाड़ करके चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि महीने भर पहले शुरू हुई इस विशेष मुहिम में अब तक प्रदेश के 50 से ज्यादा उच्च शिक्षा संस्थानों का निरीक्षण किया गया है। इस दौरान मिली गड़बडि़यों के आधार पर संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एक सवाल पर शर्मा ने हालांकि स्वीकार किया कि उच्च शिक्षा विभाग की यह मुहिम बहुत पहले ही शुरू हो जानी चाहिए थी। उन्होंने बताया कि वह अगले दो-तीन दिन में इस मुहिम की क्षेत्रवार समीक्षा करेंगे। इससे पहले शर्मा ने यहां अंतरविश्वविद्यालय राज्यस्तरीय युवा उत्सव का उद्घाटन करते हुए कहा कि प्रदेश में एक साल के भीतर दो हजार शिक्षकों की भर्तियां की जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के महाविद्यालयों में लागू सेमेस्टर प्रणाली की कमियों को अगले शैक्षणिक सत्र से दूर किया जाएगा, ताकि इनसे उच्च शिक्षा जगत का वार्षिक कैलेंडर प्रभावित नहीं हो(दैनिक जागरण,भोपाल,21.12.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।