मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 जनवरी 2011

हरियाणाःछात्रवृत्ति के लिए खिलाडि़यों से आवेदन आमंत्रित

पानीपत जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी आरपी सागवान ने कहा है कि प्रदेश की नई खेल नीति के तहत वर्ष 2009-10 की उपलब्धियों के आधार पर खेल छात्रवृत्तियां देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। पात्र खिलाड़ी अपने आवेदन उनके कार्यालय में 10 जनवरी तक भेज सकते है।
सागवान ने बताया कि ये छात्रवृति कॉलेज एवं स्कूल के उन विद्यार्थियों को मुहैया करवाई जाएगी, जिन्होंने राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है। एक अप्रैल 2009 से 31 मार्च 2010 की अवधि के दौरान प्राप्त उपलब्धियों के आधार पर ही खिलाड़ी इस छात्रवृति के लिए पात्र माना जाएगा। पात्र खिलाड़ी हरियाणा राज्य का निवासी होना चाहिए तथा वह स्कूल या कॉलेज का विद्यार्थी हो। छात्रवृति के इच्छुक पात्र खिलाड़ी आवेदन के लिए संबंधित कार्यालय से निशुल्क प्रार्थना पत्र प्राप्त कर सकते है(दैनिक जागरण,पानीपत,6.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।