मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

13 जनवरी 2011

झारखंडःकॉलेज के फेल छात्र दे सकेंगे परीक्षा

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की बैठक बुधवार को परिषद भवन में हुई। इसमें 11 इंटर कॉलेज और 17 हाई स्कूलों को स्थायी प्रस्वीकृति देने की अनुशंसा की गई। इसके साथ ही उन छात्रों को राहत दिया गया जो फेल हैं। वैसे महाविद्यालय जिनको स्थायी प्रस्वीकृति नहीं मिली है और उनके छात्र यदि फेल होने के बाद परीक्षा देना चाहते हैं, वे उसी महाविद्यालय से पूर्ववर्ती छात्र के रूप में परीक्षा दे सकते है। ऐसे स्टूडेंट को जैक ने परीक्षा देने की अनुमति दे दी है।

17 उवि को मान्यता की अनुशंसा
बैठक में 17 उच्च विद्यालयों को स्थायी प्रस्वीकृति देने की अनुशंसा की गई है। परषिद के पास स्थायी प्रस्वीकृति के लिए कुल 71 उच्च विद्यालयों के मामले आए थे। इनमें से अधिकतर मामलों को लंबित रखा गया।

लॉ आफिसर होंगे नियुक्त
परिषद के कानून संबंधी कार्यों के लिए एक लॉ आफिसर का पद सृजित करते हुए उसकी नियुक्त के लिए मानव संसाधन विकास विभाग को प्रस्ताव भेजने की अनुशंसा भी की गई। इसके तहत उसकी अर्हता एलएलबी और तीन वर्ष कार्य करने का अनुभव रखने का प्रस्ताव रखा गया(दैनिक भास्कर,रांची,13.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।