मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 जनवरी 2011

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्डःरी-अपीयर फॉर्म भरने की तारीख बढ़ी

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पहले समेस्टर की परीक्षा में कंपार्टमेंट, फेल या रिअपीयर के फार्म जमा करवाने की अवधि बढ़ाकर विद्यार्थियों को नए वर्ष का तोहफा दिया है। अब विद्यार्थी 7 जनवरी तक फार्म जमा करवा सकते हैं। पहले फार्म जमा करवाने की तिथि 30 दिसंबर तक रखी गई थी। 25 दिसंबर को सरकारी स्कूलों में छुंिट्टयां होने की वजह से विद्यार्थियों के फार्म अटेस्ट नहीं हो रहे थे, जिस कारण वे फार्म जमा नहीं करवा पा रहे थे। विद्यार्थियों की इस समस्या को देखते हुए बोर्ड ने दाखिला फार्म जमा करवाने की तिथि बढ़ा दी है। दाखिला फार्म शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट से डाउन लाउड कर सकते हैं।
मान्यता प्राप्त एवं एफिलिएटेड स्कूल एसोसिएशन के सदस्यों ने बोर्ड से फार्म जमा करवाने की तिथि बढ़ाने की मांग की थी।
जिला बोर्ड कार्यालय के मैनेजर अमरजीत चीमा ने बताया कि स्कूल बंद होने की वजह से स्कूलों से फार्म एटेस्ट नहीं हो पा रहे थे जिस कारण विद्यार्थी फार्म जमा नहीं करवा पा रहे थे। इसी को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने फार्म जमा करवाने की तिथि बढ़ाई। पंजाब स्कूल एडेड टीचर्स यूनियन के जिला सचिव केसी चौधरी ने बोर्ड द्वारा फार्म की तिथि बढ़ाने के फैसले का स्वागत किया है(कमल किशोर,दैनिक जागरण,जालंधर,2.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।