सीबीएसई ने ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट (एआईपीएमटी) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ की रूपाली जैन ने ऑल इंडिया मेरिट सूची में दूसरा स्थान हासिल किया है। 15 मई को हुई मुख्य परीक्षा में 26060 विद्यार्थी बैठे थे। सामान्य श्रेणी के लिए बनाई गई मेरिट लिस्ट में एक से 1880 रैंक तक के छात्रों को रखा गया है। इसी श्रेणी में तैयार की गई प्रतीक्षा सूची में 1881 से 3760 रैंक तक के छात्रों को रखा गया है।
2 लाख में से अंतिम 1778 चयनित : 3 अप्रैल को हुई प्रारंभिक परीक्षा में देशभर से 2 लाख 7 हजार 590 परीक्षार्थी बैठे थे, इसमें से 26,060 मैन्स के लिए चयनित हुए। मैन्स में मात्र 1778 परीक्षार्थी सलेक्ट हुए हैं।
कट ऑफ स्कोर
341 - सामान्य वर्ग
259 एससी वर्ग
192 एसटी
एआईपीएमटी में तीनों विषयों में सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 50 फीसदी और एससी,एसटी व ओबीसी वर्ग के लिए 40 फीसदी अंक लाने वालों को मेरिट सूची में शामिल किया गया है, मेरिट सूची के बराबर ही वेटिंग सूची जारी की गई है।
अब एम्स में टॉपर बनने का सपना
रूपाली जैन (18), एआईआर-2
निवासी- राजनांदगांव, छत्तीसगढ़
पिता- मनोहर कांत जैन, एलआईसी एजेंट
मां- सुंदर जैन, गृहिणी
बचपन में नर्सरी से ही मैं डॉक्टर बनने का सपना देखती थी, स्कूल में हमेशा टॉपर रही। मैने हर एग्जाम में अपना बेस्ट किया, कभी कोई टेंशन नहीं ली। जब आप इनपुट अच्छा देंगे तो आउटपुट ऐसा ही मिलता है। मैने रेगुलर स्टडी पर बहुत फोकस किया। इससे पहले इसी साल बीएचयू प्री-मेडिकल में टॉपर रही रूपाली छत्तीसगढ़ पीएमटी में भी टॉपर रही, लेकिन वह रिजल्ट फिलहाल निरस्त हो गया है।
उसका सपना एम्स में टॉपर बनने का है, जिसकी परीक्षा 1 जून को है। वह एम्स से कॉर्डियो सर्जन या न्यूरो सर्जन बनना चाहती है। कोटा में नेशनल लेवल का कंपीटीशन मिलने से उसे यह सफलता मिली है। उसने यहां 2 साल एलेन कैरियर संस्थान से कोचिंग ली है(दैनिक भास्कर,दिल्ली-कोटा,31.5.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।