मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

31 मई 2011

हरियाणाःबीमार गुरू जी के स्थान पर पढ़ा रहा है बड़ा भाई !

कई सरकारी स्कूलों में शिक्षा के नाम पर बच्चों के भविष्य के साथ जमकर खिलवाड़ हो रहा है। सरकार से पगार झटकने के लिए बीमार टीचर के स्थान पर बच्चों को बड़ा भाई पढ़ा रहा है,आश्चर्य की बात तो यह है कि विभाग के अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं है। मानसिक रूप से बीमार इस टीचर को मेडिकल प्रमाण पत्र कैसे मिल गया,यह भी गौर करने की बात है। सूत्रों की मानें तो अध्यापक भाई पुलिस विभाग का पूर्व कर्मचारी है। वहीं प्रशासनिक अधिकारी मामले की जांच करने की बात कह रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बीकेडी रोड पर स्टोन क्रशर जोन से लगते एक गांव के सरकारी स्कूल में बच्चों को गुरू जी की जगह उसका भाई पढ़ा रहा है।
मानसिक रूप से बीमार यह अध्यापक व इसका भाई पूछे जाने पर अपने एक ही नाम बताते हैं। कुछ माह पहले इस जेबीटी अध्यापक की नियुक्ति बीकेडी रोड स्थित एक सरकारी स्कूल में हुई थी। यह अध्यापक मानसिक रूप से स्वस्थ न होने पर स्कूल में अजीब सी हरकतें करता था।
बताया जाता है कि एक दिन इसकी ग्रामीणों के साथ खूब बहसबाजी भी हुई, जिसकी शिकायत मिलने पर विभाग के अधिकारियों ने इसे मेडिकल छुट्टी पर भेज दिया। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले यह अध्यापक डाक्टर से फिटनेस सर्टिफिकेट लेकर फिर से ड्यूटी पर आ गया,लेकिन अभी भी यह पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हुआ है। इसे क्षेत्र के दूसरे सरकारी स्कूल में लगा दिया गया। जानकारी के अनुसार मानसिक रूप से बीमार यह टीचर क्लास में बैठा रहता है, इसके स्थान पर इसका भाई जो कि पुलिस विभाग का पूर्व मुलाजिम है, बच्चों को पढ़ा रहा है। इसकी जानकारी किसी को भी नहीं है। पहले से ही बीमार इस टीचर को ड्यूटी संभालने के समय स्वास्थ्य विभाग से मेडिकल फिटनेस कैसे मिल गई यह भी सोचने का विषय है। उनका कहना है कि मानसिक रूप से परेशान यह शिक्षक यदि बच्चों के साथ कोई हरकत कर दे तो अंजाम का जिम्मेदार कौन होगा। इस बारे में जब उपायुक्त अशोक सांगवान से बात की गई तो उनका कहना था कि मामले की जांच करवाई जाएगी(दैनिक ट्रिब्यून,जगाधऱी,31.5.11)।

1 टिप्पणी:

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।