मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

29 जून 2011

डीयूःपरीक्षा से वंचित छात्रों को मिलेगा रेगुलर दाखिला

कॉलेज में कक्षा से गैरहाजिर रहने वाले छात्रों को बेशक विश्वविद्यालय की परीक्षा में इस बार न बैठने दिया गया हो, लेकिन डीयू प्रशासन ऐसे छात्रों को एक्स स्टूडेंट की बजाए रेगुलर दाखिले का रास्ता बनाने में लगा है। कारण नए सत्र से डीयू के स्नातक कोर्सो में सेमेस्टर सिस्टम लागू होने जा रहा है, जिसका लाभ प्रथम वर्ष की परीक्षा देने से वंचित रहे छात्रों को भी मिलेगा। डीयू के डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. जेएम खुराना ने बताया कि विवि प्रशासन इस दिशा में सेमेस्टर प्रणाली को ध्यान में रखकर कॉलेज प्राचार्यो से मंत्रणा करेगा, क्योंकि प्रथम वर्ष के जिन छात्रों को कॉलेजों ने कम उपस्थिति के चलते परीक्षा में बैठने नहीं दिया है। वह एक प्रकार से कॉलेज के एक्स स्टूडेंट हो गए हैं। उन्हें नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्रों के साथ कैसे परीक्षा दिलाई जाए? छात्रों को एक्स करने पर शिक्षण और परीक्षण प्रणाली को दो तरह से चलाना होगा। पहली, जो अभी तक चल रही है, दूसरी सेमेस्टर सिस्टम। अभी छात्रों को साल में एक बार परीक्षा देनी होती है। सेमेस्टर सिस्टम के तहत साल में दो बार परीक्षाएं होंगी। ऐसे में डीयू प्रशासन यही चाहता है कि जो छात्र गत सत्र में उपस्थिति के कारण परीक्षा नहीं सके, उन्हें कॉलेज दोबारा रेगुलर स्टूडेंट के तौर पर दाखिला दे। जिससे नए सत्र के साथ सभी छात्रों की पढ़ाई सेमेस्टर सिस्टम पर आधारित हो सके। जहां तक द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों की बात है तो उनकी उपस्थिति कम होने पर उन्हें भी एक्स स्टूडेंट बनाया जाता रहा है। इस बारे में दयाल सिंह सांध्य कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दीपक मल्होत्रा कहते हैं कि छात्रों के लिए यह अच्छी खबर है, लेकिन कुछ कॉलेजों के लिए परेशानी भी हो सकती है। इस बार कॉलेज में दाखिला लेने वाले छात्रों की संख्या निर्धारित सीटों से ज्यादा हैं। ऐसे में नए और पुराने छात्रों को जोड़कर कॉलेज नए सेक्शन बना इस व्यवस्था को लागू कर सकते हैं(दैनिक जागरण,दिल्ली,29.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।