मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

30 जुलाई 2011

बिहारःसैनिक स्कूलों में छात्रवृत्ति व पोषाहार दर में वृद्धि

राज्य सरकार ने नालंदा व गोपालगंज स्थित सैनिक स्कूल के सामान्य व एससी-एसटी छात्रों की छात्रवृत्ति, वहां पढ़ रहे छात्रों की पोषाहार दर में वृद्धि की है। साथ ही छात्रवृत्ति पाने की पात्रता के लिए अभिभावकों की प्रतिमाह आय सीमा व उनके दर में भी बढ़ोतरी की गई है। मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा जारी संकल्प के अनुसार अभिभावकों की वर्तमान प्रतिमाह आय सीमा आठ हजार रुपये से पन्द्रह हजार को बढ़ा कर 19 हजार व 35 हजार कर दिया गया है। इसी प्रकार प्रत्येक वित्तीय वर्ष में प्रति छात्र की दर से 295 दिनों के लिए मिलने वाले 17.50 रुपये प्रतिदिन के पोषाहार दर को बढ़ा कर 43 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है। छात्रों की आर्थिक मदद के लिए पूर्व से ही सैनिक स्कूल सोसाइटी के नियमानुसार राज्य सरकार छात्रवृत्ति व पोषाहार राशि प्रदान करती है। अन्य राज्यों में सैनिक स्कूलों में पढ़ रहे बिहारी छात्रों को भी छात्रवृत्ति व पोषाहार दर में वृद्धि का यह लाभ मिले इसके लिए सरकार केंद्र को प्रस्ताव भेज रही है(दैनिक जागरण,पटना,30.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।