मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

31 जुलाई 2011

लखनऊ विश्वविद्यालय :फ्रेंच का नहीं खुला खाता

लखनऊ विश्वविद्यालय में यूजी के परंपरागत विषयों में छात्रों का टोटा रहा तो पीजी में भी यह सिलसिला खत्म नहीं हुआ है। पहले से ही आवेदन बहुत कम थे, उस पर भी बहुत कम छात्रों ने ही प्रवेश लिए हैं। फ्रेंच में तो एक भी छात्र ने प्रवेश नहीं लिया है। इस वर्ष फ्रेंच पाठ्यक्रम स्थगित होना तय है। पहले दिन दस विषयों की 310 सीटों के लिए काउंसिलिंग हुई, इनमें से 60 फीसदी सीटें खाली रह हुई हैं। प्रवेश के समन्वयक प्रो. पद्मकान्त ने बताया कि पिछले साल की तुलना में लगभग बराबर प्रवेश ही हुए हैं। इन विषयों में अब छात्र रुचि नहीं दिखाने लगे हैं। शनिवार से लखनऊ विश्वविद्यालय में पीजी में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग शुरू हो गई। पहले दिन आचार्य, अरब कल्चर, अरेबिक, कंपोजिट हिस्ट्री, डिफेंस स्टडी, फ्रेंच, ज्योतिर्विज्ञान, भाषा विज्ञान, पर्शियन और दर्शनशास्त्र विषय के लिए सभी सेलेक्टेड और प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। सीटों के लगभग बराबर आवेदन प्राप्त हुए थे लेकिन प्रवेश लेने के लिए 40 फीसदी छात्र ही पहुंचे। इन विषयों की 126 सीटें ही भरी जी सकीं। आचार्या में पिछले वर्ष मात्र दो प्रवेश थे जो इस बार बढ़कर चार हो गए हैं, जबकि सीटों की संख्या 20 है। रविवार को एचसीवाइएस, जनसंख्या शिक्षा एवं ग्रामीण विकास, क्रिमिनोलॉजी एंड क्रिमिनल जस्टिस एडमिनिस्ट्रेशन, इवेंट मैनेजमेंट, वेस्टर्न हिस्ट्री, विमेन हिस्ट्री, टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन और रूरल मैनेजमेंट की काउंसिलिंग होगी। प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सभी चयनित और प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। प्रो. पद्मकान्त ने बताया कि सभी वर्ग की कटऑफ लविवि की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। काउंसिलिंग नए परिसर स्थित जीएल गुप्ता संस्थान में होगी। लविवि कर्मचारी परिषद चुनाव की रूपरेखा तय लखनऊ विश्वविद्यालय कर्मचारी परिषद के चुनाव के लिए रुपरेखा घोषित कर दी गई है। नामांकन पत्रों का वितरण 4 अगस्त से किया जाएगा। चुनाव अधिकारी डॉ. पीएन पाठक के मुताबिक 12 अगस्त को मतदान होगा और देर शाम तक परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा। नामांकन पत्र के साथ परिचय पत्र और आचरण प्रमाणपत्र की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति लगाना अनिवार्य है। तय चुनाव कार्यक्रम के अनुसार चार अगस्त को नामांकन पत्रों का वितरण होगा। पांच को दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे। छह अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी और नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। आठ अगस्त को चुनाव चिह्न वितरित किए जाएंगे। नौ अगस्त को अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए पात्रता व्याख्यान होगा। 12 अगस्त को तीन बजे तक मतदान और शाम 4:30 बजे तक मतगणना होगी। लविवि कर्मचारी परिषद में अध्यक्ष का एक, उपाध्यक्ष के दो, महामंत्री का एक, कोषाध्यक्ष का एक, मंत्री के तीन, संगठन मंत्री का एक, प्रचार मंत्री का एक और कार्यकारिणी सदस्य के सात पद हैं। एक पद कला एवं शिल्प महाविद्यालय के कर्मचारियों के लिए आरक्षित होगा(दैनिक जागरण,लखनऊ, 31.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।