मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

20 अगस्त 2011

राजस्थानःबोर्ड परीक्षा में बैठेंगे 18 लाख परीक्षार्थी, 22 से ऑनलाइन आवेदन

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में इस साल करीब 18 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। सभी परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र इस बार पहली दफा ऑनलाइन जमा किए जाएंगे। आवेदन किए जाने की प्रक्रिया 22 अगस्त से प्रारंभ हो जाएगी। यह जानकारी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुभाष गर्ग ने शुक्रवार को पत्रकारों को दी।

गर्ग ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड संभवत: देश का पहला शिक्षा बोर्ड है, जो इस व्यवस्था को अनिवार्य तौर पर लागू करते हुए 22 हजार स्कूलों एवं 189 नोडल केंद्रों के जरिए यह आवेदन पत्र ऑन लाइन जमा करेगा।

आवेदन की फीस पंजाब नेशनल बैंक और आईसीआईसीआई बैंक की 754 शाखाओं के जरिए प्रदेश में जमा होगी। गर्ग ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र पूर्ण सावधानी और सही तरीके से भरे जाएं। इसके लिए पूर्ण तौर पर संबंधित स्कूल के संस्था प्रधान और परीक्षा प्रभारी ही जिम्मेदार होंगे।


22 से शुरू होगा कंट्रोल रूम : बोर्ड ऑफिस में 22 अगस्त से कंट्रोल रूम शुरू हो जाएगा। जिसका हेल्प लाइन नंबर 8432259100, 8432265100, 8432256400, 8432253500 एवं 0145-2627454 तथा फैक्स नंबर 0145-2627394 है। विस्तृत विवरण बोर्ड वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
26 सितंबर है 

अंतिम तिथि : ऑन लाइन आवेदन पत्र भरने एवं बैंक में शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि सामान्य परीक्षा शुल्क से 26 सितंबर तथा दोगुने परीक्षा शुल्क से 10 अक्टूबर रहेगी। नोडल केंद्रों पर आवेदन पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर तथा दोगुने परीक्षा शुल्क से जमा करवाने की अंतिम 14 अक्टूबर रहेगी(दैनिक भास्कर,अजमेर,20.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।