मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

25 अगस्त 2011

पीएनबी देगा 9,000 नौकरियां

सार्वजनिक क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) चालू वित्त वर्ष में नौकरियों की बरसात करने वाला है। बैंक इस दौरान 9,000 नई नियुक्तियां करेगा। इनमें 3,000 अधिकारी और 6,000 क्लर्को की नियुक्ति होगी। पीएनबी के चयरमैन केआर कामथ ने यहां एक सम्मेलन में यह जानकारी दी। इसके साथ ही बैंक की निगाह कर्ज और जमा में उल्लेखनीय वृद्धि हासिल करने पर है। कामथ ने कहा कि वित्त वर्ष 2011-12 में बैंक को जमा में 22 फीसदी और कर्ज में 18 फीसदी वृद्धि की उम्मीद है। हालांकि टेलीकॉम और ऊर्जा क्षेत्र में कर्ज की मांग घटेगी लेकिन सड़क और बंदरगाह परियोजनाओं की ओर से मांग में बढ़ोतरी होगी। बुनियादी ढांचा क्षेत्र की ओर से मौजूदा वित्त वर्ष में कर्ज की मांग 20 फीसदी रहने की उम्मीद है। यह पिछले वित्त वर्ष में 16 फीसदी रही थी। बैंक के बढ़ते एनपीए (गैर निष्पादित संपत्तियां) पर उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जिनकी वजह से चिंता बढ़ रही है। ब्याज दरों में बढ़ोतरी से लघु एवं मझोले उद्योग प्रभावित होंगे जिससे एनपीए बढ़ सकता है। पीएनबी ने निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी मेटलाइफ की 30 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने पर मंजूरी दी है। साथ ही बैंक का इरादा इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड व‌र्क्स अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आइसीडब्ल्यूएआइ) के साथ मिल कर क्रेडिट कार्ड पेश करने का इरादा भी है(दैनिक जागरण,कोलकाता,25.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।