मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 अगस्त 2011

खिलाडि़यों व विद्यार्थियों के बनेंगे पासपोर्ट

हरियाणा समेत कई राज्यों में स्कूली बच्चों और खिलाडि़यों को समय से पासपोर्ट बनवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इससे अचानक जरूरत पड़ने पर उनको परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। कार्यकारी रीजनल पासपोर्ट आफिसर बख्शी सिंह इसके लिए स्वयं प्रयास करेंगे। दैनिक जागरण से बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी इस कार्ययोजना का खुलासा किया। उन्हें हाल ही में यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूर्व रीजनल पासपोर्ट आफिसर वितुल कुमार का लखनऊ स्थानांतरण हो गया है। उनके स्थान पर बख्शी सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। यमुनानगर जिले के रहने वाले बख्शी सिंह ने कहा कि हरियाणा के युवाओं में पासपोर्ट बनवाने का रुझान बढ़ा है। खिलाडि़यों व विद्यार्थियों के लिए जरूरी है कि वह समय से अपने पासपोर्ट बनवाकर तैयार रखें। उन्हें इसकी कभी भी जरूरत पड़ सकती है। बख्शी सिंह के अनुसार केंद्र सरकार देश में जल्द ही छह दर्जन से ज्यादा सेवा केंद्र खोलने वाली है। केंद्रीय पासपोर्ट कार्यालय चंडीगढ़ द्वारा ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा प्रोजेक्ट सिस्टम शुरू किया गया है। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय दिल्ली के अधिकार क्षेत्र के तहत आने वाले जिलों में अभी इस परियोजना को शुरू नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि मास जून 2011 के लिए पुलिस सत्यापन रिपोर्ट की स्थिति रिपोर्ट के अनुसार क्षेत्रीयपासपोर्ट कार्यालय दिल्ली द्वारा जिलों को सत्यापन के लिए 7008 पुलिस सत्यापन रिपोर्ट भेजी गई। सत्यापन के लिए केवल 81 पुलिस सत्यापन रिपोर्ट ही 21 दिनों से अधिक तक लंबित हैं। सीआइडी के अधिकारियों के समन्वित प्रयासों के बाद 1 जुलाई 2011 को प्राप्त स्थिति रिपोर्ट में बताया गया कि ऑनलाइन सत्यापन के उपरांत क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय चंडीगढ़ द्वारा जिलों को कुल 44959 पुलिस सत्यापन रिपोर्ट भेजी गई। इनमें अब 2686 रिपोर्ट ही लंबित हैं(दैनिक जागरण,चंडीगढ़,6.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।