मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

16 अगस्त 2011

हरित ऊर्जा क्षेत्र में लाखों नौकरियां

देश में तेजी से बढ़ते हरित ऊर्जा क्षेत्र से अगले दो साल में लगभग दस लाख रोजगार मिलने की उम्मीद की जा रही है। विशेषज्ञ मानते हैं कि हरित ऊर्जा के बढ़ते इस्तेमाल से विविध क्षेत्रों में रोजगार के अधिक अवसर होंगे। पर्यावरण को लेकर जागरुकता बढ़ने, वैश्विक कार्बन बाजारों में वृद्धि तथा हरित भवनों की संख्या बढ़ने के कारण आने वाले समय में वकीलों, नीति लेखकों, कार्बन फिनांस परामर्शकों, व्यापार जोखिम विश्लेषकों, वास्तुविदों तथा अभियंताओं के लिए रोजगार के अधिक अवसर होंगे जो हरित भवन नियमों के हिसाब से अपना-अपना काम कर सकें । ग्रीनस्पेसेज के प्रवर्तक कमल मितले ने कहा, ये तो कुछ ही क्षेत्र और रोजगार हैं, भविष्य में हजारों रोजगार सजित होंगे। मानव संसाधन परामर्श फर्म यूनिसन इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक उदित मित्तल का भी कुछ ऐसा ही मानना है। उन्होंने क हा, बहुत बड़ी संभावनाएं हैं और अगले दो साल में भारत में लगभग दस लाख हरित रोजगार सृजित होंगे। यहां हरित रोजगार से आशय किसी भी उद्योग में ऐसे रोजगार से है जो पर्यावरणीय गुणवत्ता संरक्षण या अभिवृद्धि में योगदान करे। इस क्षेत्र में इतनी बड़ी संख्या में रोजगार पहली बार उत्पन्न हुए हैं (हिंदुस्तान,दिल्ली,16.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।