मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 दिसंबर 2011

सीबीआई 21 विधि अधिकारियों की करेगी भर्ती

बड़ी संख्या में लंबित मामलों के निपटारे और अभियोजन की प्रक्रिया तेज करने के लिए सीबीआई ने देशभर में फैली अपनी शाखाओं के लिए 21 विधि अधिकारियों की भर्ती करने का निर्णय किया है। इन 21 अधिकारियों में से छह अधिकारी दिल्ली कार्यालय के लिए, चार-चार अधिकारी पटना और मुंबई जोन के लिए, तीन अधिकारी लखनऊ जोन के लिए, दो भोपाल जोन के लिए और एक-एक अधिकारी चंडीगढ़ तथा बेंगलुरू जोन के लिए होगा। आम तौर पर इन अधिकारियों को ’पैरवी अधिकारी‘ कहा जाता है। सीबीआई इन पैरवी अधिकारियों की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर करेगी और अनुबंध की अवधि शुरुआत में एक साल होगी जिसे आगे तीन साल तक के लिए बढ़ाया जा सकेगा। इनका निश्चित पारिश्रमिक 40,000 रुपए प्रतिमाह होगा। इस संबंध में विज्ञापन कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि केंद्रीय और राज्य पुलिस बल के इंस्पेक्टर रैक के सेवानिवृत्त अधिकारी या आपराधिक मामलों में जांच एवं अभियोजन का दस साल का अनुभव रखने वाले अधिकारी नियुक्ति के लिए पात्र होंगे(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,12.12.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।