मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

15 दिसंबर 2011

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं एक मार्च से

माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीबोर्ड) ने बुधवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम घोषित कर दिया। दोनों परीक्षाएं एक साथ एक मार्च-2012 से शुरू होंगी। हाईस्कूल 21 मार्च, जबकि इंटर की परीक्षाएं 4 अप्रैल तक चलेंगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार हाईस्कूल की परीक्षाएं 14 व इंटरमीडिएट की 25 कार्यदिवसों में होंगी। परीक्षा का समय प्रात: 7.30 से 10.45 बजे व अपरान्ह 2 से 5.15 बजे रखा गया है। हाईस्कूल का प्रथम पेपर गणित, प्रारंभिक गणित व प्रारंभिक विज्ञान का होगा, जबकि इंटरमीडिएट का पहला पेपर सैन्य विज्ञान, भौतिक विज्ञान व व्यापारिक संगठन व पत्र व्यवहार का होगा। इस बार हाईस्कूल में 36,82,421, जबकि इंटरमीडिएट में 26,36,817 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। पिछले साल की तुलना में छात्र संख्या के लिहाज से हाईस्कूल में 78,564 व इंटर में 5,80,139 परीक्षार्थियों की वृद्धि हुई है। परीक्षा सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए प्रदेशभर में 9000 से भी अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। गौरतलब है कि पिछले वर्ष हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ 17 मार्च 2011 से शुरू होकर हाईस्कूल की 6 अप्रैल व इंटरमीडिएट की 10 अप्रैल को समाप्त हुई थीं(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,15.12.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।