मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

28 मई 2012

सीबीएसई 12वीं के नतीज़े घोषित,परिणाम यहां देखें

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं के नतीजों का इंतजार खत्म हो गया है। बोर्ड सोमवार सुबह रिजल्ट घोषित कर दिया। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑनलाइन भी देख सकते हैं और आईवीआरएस, एसएमएस, एमटीएनएल फोन नंबरों से भी रिजल्ट पता कर सकते हैं।

रिजल्ट यहां है 

12वीं के इम्तिहान के लिए इस बार 8.15 लाख स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हुए थे, इनमें से दिल्ली के स्टूडेंट्स की संख्या 2.28 लाख है। 12वीं के नतीजों के बाद यूनिवर्सिटी में एडमिशन की रेस भी शुरू हो जाएगी। डीयू में 4 जून से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो रहा है। वेबसाइट www.results.nic.in, www.cbseresults.nic.in और www.cbse.nic.in रजिस्ट्रेशन करवाकर ई-मेल एड्रेस पर रिजल्ट पा सकते हैं। इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पॉन्स सिस्टम (आईवीआरएस) से रिजल्ट (30 पैसे प्रति मिनट प्रति रोल नंबर) 

नैशनल इन्फर्मेटिक्स सेंटर 011-24357276 

एमटीएनएल 011-28127030 

अन्य टेलिफोन नंबर-ऑपरेटर 
55530 आइडिया उपभोक्ता 
1255536 बीएसएनएल उपभोक्ता (दिल्ली से बाहर के लिए) 
54321223 टाटा टेलीसर्विसेज 
54321202 एयरटेल उपभोक्ता 

एसएमएस से रिजल्ट (50 पैसे प्रति रोल नंबर ) 
एमटीएनएल cbse12 rollno टाइप कर 52001 पर भेज दें 

बीएसएनएल cbse12 rollno टाइप कर 57766 पर भेज दें 

एयरसेल cbse12 rollno टाइप कर 5800002 पर भेज दें 

आइडिया cbse12 rollno टाइप कर 55456068 पर भेज दें 

एनआईसी cbse12 rollno टाइप कर 9212357123 पर भेज दें 

एयरटेल cbse12 rollno टाइप कर 54321202, 55077 पर भेज दें 

टाटा टेलिसर्विसेज ( इंडिकॉम , डोकोमो ) cbse12 rollno टाइप कर 54321, 51234, 5333300 पर भेज दें(नवभारत टाइम्स,दिल्ली,28.5.12)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।