मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

13 जून 2012

छत्तीसगढ़ में भविष्य निधि पर 8.8 फीसदी ब्याज

प्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए भविष्य निधि और अंशदायी भविष्य निधि पर चालू वित्तीय वर्ष में ब्याज दर 8.6 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.8 प्रतिशत करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इसी महीने यह निर्णय लिया गया था। 

वित्त विभाग ने राजस्व मंडल सहित सभी विभागाध्यक्षों, संभागीय कमिश्नरों और जिला कलेक्टरों को परिपत्र भेजकर कर्मचारी भविष्य निधियों और अंशदायी भविष्य निधियों में अभिदाताओं की कुल जमा राशियों पर 1 अप्रैल 2011 से 30 नवंबर 2011 तक के लिए 8 प्रतिशत, 1 दिसंबर 2011 से 31 मार्च 2012 तक के लिए 8.6 प्रतिशत और 1 अप्रैल 2012 से 31 मार्च 2013 तक के लिए 8.88 प्रतिशत वार्षिक ब्याज निर्धारित किया है। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने भी इसी अवधि के लिए इसी तरह की दर जारी की है। राज्य सरकार ने केंद्र की दरों के अनुरूप ब्याज दर यथावत रखने का निर्णय लिया है(दैनिक भास्कर,रायपुर,13.6.12)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।