मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

24 जनवरी 2011

बिहारःसुपर 30 की तर्ज पर होगा सुपर 10

नेताजी सुभाष इंस्टीच्यूट आफ टेक्नोलोजी, अमहरा बिहटा में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की 114 वीं जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई। कालेज के प्रागंण में स्थित नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि एडीजी अभयानन्द सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुपर 30 की तर्ज पर यहां अगले सत्र से सुपर 10 की स्थापना की जायेगी। जिसमें गरीब मेधावी छात्र पढ़ेंगे। वहीं उनके सलाह पर संस्था के सदस्य सचिव एमएम सिंह ने कहा कि गरीबों की शिक्षा में रुपये बाधक नहीं होगा। मंच का संचालन ज्योति कुमारी ने किया। स्वागत संस्था के निदेशक शिवजी प्रसाद सिंह व धन्यवाद ज्ञापन कृष्ण मुरारी सिंह ने दिया। इस मौके पर राजेश गुप्ता, पवन सिंह, एपी सिंह, रामाकांत सिंह, आनंद झा, रुची भारती, विकास, एसएनन झा, रंजन, विपीन, विशाल, रुबी आदि मौजूद थे(दैनिक जागरण,बिहटा,24.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।