राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के विभिन्न जिला मुख्यालय पर स्थित एक्सीलेंस हायर सेकंडरी स्कूलों में प्रवेश के लिए आगामी छह मार्च को प्रवेश परीक्षा होगी। प्रवेश में राज्य शासन के आरक्षण नियमों के अनुसार विभिन्न वर्गो के विद्यार्थियों को आरक्षण दिया जाएगा।
इस प्रवेश परीक्षा के बाद कक्षा नौ में विद्यार्थियों को प्रवेश मिल सकेगा। जिन विद्यार्थियों के 50 प्रतिशत अंक कक्षा आठ में नहीं आएंगे, उन्हें प्रवेश नहीं मिल सकेगा। साथ ही प्रवेश के लिए होने वाली चयन परीक्षा में 33 प्रतिशत नंबर लाना भी जरूरी होगा।
यहां होगी परीक्षा:
सभी जिला मुख्यालय पर स्थित एक्सीलेंस स्कूलों को उस जिले के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जहां छह मार्च को सुबह नौ से ग्यारह बजे तक प्रवेश परीक्षा होगी। यदि परीक्षा की तारीख में कोई परिवर्तन किया जाता है तो उसकी सूचना अलग से दी जाएगी। जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित की जाने वाली कमेटी यह प्रवेश परीक्षा आयोजित करवाएगी।
इस तरह होंगे आवेदन: विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए प्रिंटेड आवेदन जिला मुख्यालय के एक्सीलेंस हायर सेकंडरी स्कूल से लेना होगा। इसकी कीमत 15 रुपए रखी गई है। इसके बाद आवेदन को नकद 40 रुपए के साथ पांच फरवरी तक एक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य के पास जमा करना होगा(अनुराग शर्मा,भास्कर डॉटकॉम,भोपाल,23.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।