राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए आज उदयपुर शहर में युवाओं की रेलमपेल रही। जिले के बाहर से भी परीक्षा देने के लिए सैकड़ों युवक युवतियां अलसुबह ही लेकसिटी पहुंच गए। दोपहर दो बजे शहर के 47 सेंटर पर परीक्षा शुरू हुई। यह लिखित परीक्षा दो घंटे चलेगी। परीक्षा में 15 हजार 239 अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे है। परीक्षा छूटने को बाद कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
उदयपुर में पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित 2010 के लिए नोडल अधिकारी एएसपी कालूराम रावत ने बताया कि शहर के विभिन्न स्कूल और कॉलेज में बनाए गए 47 परीक्षा केंद्र पर लिखित परीक्षा शुरू हो गई। हर परीक्षा केंद्र पर पुलिस की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। स्वंय एसपी आलोक वशिष्ठ ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। इससे पूर्व हजारों की संख्या में परीक्षा देने के लिए हजारों युवक युवतियां सुबह ही उदयपुर पहुंच गए। कुछ तो एक दिन पहले ही अपने रिश्तेदारों को यहां आकर रुके हुए थे। अधिकतर युवा तो परीक्षा शुरु होने से करीब एक घंटे पहले ही पहुंच गए और अंतिम समय तक तैयारी में लगे रहे(भास्कर डॉटकॉम,उदयपुर,23.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।