मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

24 जनवरी 2011

दिल्लीःदाखिला करवाएं तो फंसे, न करवाएं तो फंसे

नर्सरी दाखिलों के चक्कर ने अभिभावकों को परेशान कर दिया है। दाखिलों में स्कूल पहली सूची तो जारी कर रहे हैं लेकिन दाखिला लेने और न लेने दोनों ही स्थिति में अभिभावक परेशान हो रहे हैं। अगर नाम आने पर स्कूल में अभिभावक दाखिला लेकर फीस जमा करा रहे हैं तो दूसरे स्कूल में नाम आने पर भी पहले स्कूल से नाम वापस नहीं ले पा रहे हैं। स्कूलों ने नियमों के विपरीत जाकर फीस जमा होने पर अभिभावकों को लौटा नहीं रहे हैं।

दाखिलों के दिशा-निर्देशों के मुताबिक स्कूल दाखिलों के एक महीने तक अभिभावकों को फीस लौटा सकते हैं। लेकिन दिल्ली के अधिकांश स्कूल अभिभावकों से नॉन रिफंडेबल कहकर फीस जमा ले रहे हैं। ऐसे में अभिभावकों के सामने ब़ड़ी समस्या आ रही है कि अगर दूसरे किसी अच्छे स्कूल में नाम आता भी है तो पहले स्कूल से फीस की ब़ड़ी रकम वापस नहीं मिल रही है। रीता रस्तोगी ने बताया कि उनकी बेटी का नाम गीता कॉलोनी के सेंट लॉरेंस कॉन्वेंट स्कूल में आया है। स्कूल २४ जनवरी तक एडमिशन फीस जमा करने के लिए कह रहा है। अगर फीस नहीं जमा करवाई जाती है तो स्कूल दाखिला रद्द कर देगा। अगर फीस जमा कर भी दी जाती है तो दूसरे स्कूल में नाम आने पर स्कूल पैसा वापस नहीं करेगा।


वहीं अभिभावकों का यह भी कहना है कि दाखिला न लेने पर ऐसा भी हो सकता है कि दूसरे किसी अच्छे स्कूल में नाम न आए। ऐसे में कहीं भी दाखिला नहीं होगा। एक अन्य अभिभावक राशि ने बताया कि कालका पब्लिक स्कूल भी यही कर रहा है। स्कूल दस हजार रूपए मांग रहा है यह पैसे नॉन रिफंडेबल है। वहीं अधिकांश स्कूलों की सूची १ फरवरी को जारी होगी। अब अभिभावकों के सामने समस्या है कि जिन स्कूलों में नाम आए हैं वहां दाखिला लिया जाए या नहीं। जीडी गोयंका द्वारका, इंडियन स्कूल, एमटी कारमल की भी पहली सूची जारी हो गई है। जीडी गोयंका ने भी फीस जमा करने के लिए अभिभावकों को एक दिन का समय दिया है। 

ईडब्लूएस वालों की दुविधा
लॉटरी की एक ही तारीख न होने से ईडब्लूएस वालों की दुविधाएं बनी हुई हैं। अभिभावकों का कहना है कि लॉटरी का पता नहीं चल पा रहा है। स्कूलों ने अपनी तारीख रखी है, ऐसे में एक ही दिन प़ड़ने पर भी दिक्कत है। वहीं कुछ स्कूलों ने अभिभावकों को ३१ जनवरी तक डोमिसाइल सर्टिफिकेट भी जमा करवाने को कहा है। वेंकटेश ग्लोबल ने भी अभिभावकों को लॉटरी से पहले डोमिसाइल सर्टिफिकेट जमा करवाने को कहा है अन्यथा स्कूल फॉर्म रद्द कर देगा। वहीं कुछ अन्य स्कूलों ने लॉटरी में नाम आने पर अभिभावकों के लिए पंजीकरण राशि रखी है(नई दुनिया,दिल्ली,24.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।