मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

23 जनवरी 2011

लखनऊःलोहिया विधि विवि में अब लॉ इन मेडिकल कोर्स

लोहिया विधि विवि नए सत्र से लॉ-इन-मेडिकल का नया पीजी स्तरीय डिप्लोमा कोर्स शुरू करने जा रहा है। उत्तर भारत में किसी भी शिक्षण संस्थान में यह अपनी तरह का पहला कोर्स होगा। इसका उद्देश्य चिकित्सा उपचार के क्षेत्र में आने वाली कानूनी परेशानियों के बारे में लॉ स्नातक स्तर के छात्रों को विशेषज्ञता प्रदान की जाएगी। यह जानकारी विधि विवि के कुलपति प्रो. बलराज चौहान ने दी। इस पाठ्यक्रम को शुरू करने में शहर के दो प्रमुख चिकित्सा संस्थान एसजीपीजीआई व लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान से चिकित्सकीय स्तर पर सहयोग लिया जाएगा।
प्रो. चौहान ने बताया कि पाठ्यक्रम के माध्यम से चिकित्सा उपचार से जुड़े कानूनी पहलुओं के बारे में लॉ स्नातकों को प्रशिक्षित व जागरूक कर विशेषज्ञता दी जाएगी, ताकि रोजगार के क्षेत्र में एक नया विकल्प पाने के साथ ही जनसमुदाय को भी मेडिको लीगल मामलों में आने वाली व्यवहारिक परेशानियों से बचाने में मदद मिलेगी। पीजी डिप्लोमा स्तरीय इस पाठ्यक्रम की विषयवस्तु को विशेष रूप से तैयार कराया जा रहा है, जिसमें मरीजों के इलाज में लापरवाही बरतने, दवा के उपयोग से होने वाले रिएक्शन, मेडिकल इंश्योरेंस के मामलों के निपटारे व मरीजों को गलत जांच रिपोर्ट अथवा इलाज के कारण होने वाली क्षति की भरपाई के कानूनी पहलुओं के बारे में जानकारी मिलेगी। इस पाठ्यक्रम में विधि स्नातक की डिग्री पाने वालों को ही मेरिट के आधार पर प्रवेश की सुविधा दी जाएगी(अमर उजाला,लखनऊ,23.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।