लोक निर्माण विभाग के वर्कचार्ज, डेलीवेज और मस्टर रोल के तकरीबन ढाई हजार कर्मचारी पशोपेश की स्थिति में हैं। इनमें से सैकड़ों कर्मचारी सेवानिवृत्त होने की कगार पर पहुंच गए हैं। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि रिटायर होने के पहले ये कर्मचारी नियमित हो पाएंगे अथवा नहीं। कर्मचारियों के विनियमितीकरण संबंधी पत्रावलियां मुख्यालय नहीं भेजी गई हैं।
वर्कचार्ज, डेलीवेज और मस्टर रोल कर्मचारियों के विनियमितीकरण संबंधी आदेश जारी हुए लगभग छह महीने हो चुके हैं लेकिन पीडब्ल्यूडी के करीब ढाई हजार कर्मचारी अभी तक नियमित नहीं हुए हैं। इनमें से सैकड़ों कर्मचारी सेवानिवृत्त होने की कगार पर पहुंच गए हैं। सूत्रों की मानें तो अफसरों की लापरवाही के कारण कई खंडों में कार्यरत कर्मचारियों की सर्विस बुक अपडेट नहीं है। ऐसे में नियमितीकरण संबंधी पत्रावली शासन को नहीं भेजी जा सकी है। इसको लेकर कर्मचारी पशोपेश में है। कर्मचारियों के विनियमितीकरण के मुद्दे पर संगठनों ने धरना-प्रदर्शन भी किया लेकिन हर बार आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता हरिहर प्रसाद का कहना है कि वित्त मंत्रालय को पत्रावली भेजी गई हैं। वहां से आदेश आने पर नियमित करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,24.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।